स्वयं शामिल होकर कलेक्टर-एसपी ने बच्चों से जाने हैरिटेज यात्रा के अनुभवशिवपुरी-राजा नल की ऐतिहासिक नगरी नरवर में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी, श्री लोढ़ी माता ट्रस्ट कमेटी नरवर एवं नगर परिषद नरवर के संयुक्त तत्वाधान में हैरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। ऐतिहासिक नगरी की यात्रा का शुभारंभ प्रात: 7 बजे पोलो ग्राउंड पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा खुद बस में सवार होकर किया और बस यात्रियों को मध्यप्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ के अध्यक्ष कुंवर अरविंद तोमर द्वारा हरी झंडी दिखाई गई।
यात्रियों के साथ बस में सवार कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा चर्चा कर उनसे अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें ऐतिहासिक नगरी नरवर दुर्ग और लोड़ी माता मंदिर सहित मणिखेड़ा डैम के सामूहिक भ्रमण बॉक् पर जाने की बधाई दी और शीघ्र शिवपुरी जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों के भ्रमण की योजना जिले के गणमान्य व्यक्तियों समूह और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पत्रकार और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया। उक्त कार्यक्रम में शिवपुरी जिला प्रशासन के अधिकारीगण, ढ्ढञ्जक्चक्क करैरा के जवान और स्कूली बच्चे तथा टीचर्स शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला पर्यटन सहकारी संस्था के प्रबंधकमहेंद्र सिंह राजावत, जिला शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर सौरभ गोड, दिनेश वशिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार मेहताब सिंह तोमर एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे। नरवर में सभी यात्रियों का श्री लोढ़ी माता मंदिर पर अतिथियों के तिलक और फूलमाला से स्वागत के साथ किया गया।
अतिथियों का स्वागत नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पदमा-संदीप माहेश्वरी, संदीप माहेश्वरी नरवर तहसीलदार नीरज शर्मा एवं श्री लोढ़ी माता ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों मनोज माहेश्वरी एवं अन्य लोगों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन श्रीचौदह महादेव मन्दिर पर हुआ, जिसमें पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल उपस्थित रहे और स्कूली छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए तथा हैरिटेज वॉक में शामिल हुए आगंतुकों से नरवर भ्रमण पर उनके अनुभवों को साझा कर उनका उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment