Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 7, 2022

वर्ल्ड स्माइल डे पर बेस्ट स्माइल वाले पांच व्यक्तियों को उपहार देकर सम्मानित किया


सदेव प्रसन्न रहिए जो प्राप्त है पर्याप्त है रवि गोयल सामाजिक कार्यकर्त्ता

शिवपुरी। वल्र्ड स्माइल डे मनाने 1999 से हर साल अक्टूब में पहले शुक्रवार को विश्व मुस्कान दिवस मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर में यह संदेश देता है कि मुस्कान कोई राजनीतिक, भौगोलिक या सांस्कृतिक सीमाको नहीं मानती है। प्रोग्राम संयोजक रवि गोयल ने कहा की आज विश्व मुस्कान दिवस के उपलक्ष्य में शक्ति शाली महिला संगठन द्वारा बाण गंगा मंदिर परिसर में सबसे अच्छी मुस्कुराहट देने वाले पांच लोगो को उपहार देकर सम्मानित किया इस अवसर पर रवि गोयल ने कहा कि  मैसाचुसेट्स के एक कमर्शियल कलाकार हार्वे बॉल ने 1963 में पहली बार एक स्माइली चेहरा बनाया था। वह स्माइली ग्राफिक पिक्चर दुनिया में सद्भावनाऔर उत्साह  का प्रतीक बन गया। समय बीतने के साथ, हार्वे ने महसूस किया कि अति-व्यावसायीकरण  के कारण उनके प्रतीक का मूल अर्थ खो गया था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने वर्ल्ड स्माइल डे का विचार प्रस्तुत किया, जो दयालुता के कार्य का प्रतीक है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष अक्टूबर में पहला शुक्रवार विश्व मुस्कान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसलिए, विश्व मुस्कान दिवस 1999 से अक्टूबर के पहले शुक्रवार को प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इसीलिए  आज बेस्ट स्माइल का उपहार जीतने वाले साहिल एवम सोहेल खान ने वर्ल्ड स्माइल डे पर उपहार पाकर खुशी व्यक्त की एवम कहा की कभी अकेले में मुस्कुरा कर देखना, दिल पर लगे पहरे हटा कर देखना, दोस्त जिन्दगी तेरी हसीन हो जायेगी, खुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना। इसके बाद दिलीप बिश्वकर्मा ने कहा की आपकी एक मुस्कान इतिहास को नही बदल सकती पर आपकी जिन्दगी में बहुत बदलाव ला सकती हैं। इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहे। प्रोग्राम में शक्ति शाली महिला संगठन की पूरी टीम उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment