Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 7, 2022

करैरा के खिलाडिय़ों ने कुश्ती में दिखाया दम


शिवपुरी-
संभागीय कुश्ती खेल प्रतियोगिता दतिया जिले के बसई क्षेत्र में प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें शिवपुरी जिले के करेरा विकासखंड से 6 बालक एवं बालिका वर्ग की खिलाडयि़ों का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया जिसमें अलग-अलग वजन वर्ग के खिलाडिय़ों का चयनित हुआ जिसमें मिनी वर्ग के खिलाड़ी अभिषेक प्रजापति फ्री स्टाइल 42 किग्रा मे गोल्ड मेडल हासिल किया।  अभिषेक पाल ग्रीको रोमन 55 किग्राम कुश्ती में एवं अखिलेश यादव 57किग्रा ग्रीको रोमन कुश्ती में, अभिषेक यादव फ्री स्टाइल 57 किलो ग्राम में गोल्ड मेडल हासिल किया ,85किग्रा में पुष्पेंद्र सिंह जाटव ने फ्री स्टाइल में करेरा ब्लॉक को गोल्ड मेडल दिलाया, विवेक यादव 51 किलोग्राम में कांस्य पदक  हासिल किया। इसी के साथ बालिका वर्ग में मुस्कान लोधी 42किलो ग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती जूनियर संभाग प्रतियोगिता में भिंड की पहलवान को हराकर अपना गोल्ड मेडल पर कब्जा कर करैरा विकासखंड का हौसला बढ़ाया। इसी के साथ करेरा विकासखंड के सभी कुश्ती पहलवानों को कोच अजयवीर सिंह करेरा (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर) एवं एक्सीलेंस प्राचार्य अरविंद सिंह यादव उप प्राचार्य, श्रीमती पूजा मैडम एवं शिक्षा विभाग पीटीआई अशोक शाक्य ने सभी खिलाडयि़ों को बधाई दी।

खेल परिसर में संभाग स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता संपन्न
शहर के जाधव सागर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में तीन दिवसीय संभाग स्तरीय शालये जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग श्रेणियों में क्रमश: 14,17 एवं 19 वर्ष के प्रतिभागियों ने भाग लिया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशन में शिक्षा विभाग के द्वारा खेल परिसर में जूडो प्रशिक्षक शिशुपाल रघुवंशी की निगरानी में यह संभाग स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया एवं ग्वालियर के विभिन्न स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। यहां आयोजित संभागीय स्तरीयशालेय जूडो प्रतियोगिता में शिवपुरी के बालक-बालिकाओं के द्वारा अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में 24 खिलाडिय़ों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही यह खिलाड़ी अब आगे राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें।

No comments:

Post a Comment