Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 11, 2022

नपा उपाध्यक्ष सरोज व्यास एवं सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास द्वारा सेवा कार्य कर मनाई जाएगी कै.अम्मा महाराज की जन्म जयंती


शिवपुरी-
राष्ट्र और समाज के लिए सदैव अग्रणीय रहने वाली कै.राजामाता विजयाराजे सिंधिया अम्मा महाराज की जन्म जयंती 12 अक्टूबर को सेवा कार्यों के साथ नगर पालिका की उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज व्यास एवं नगर पालिका में सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास के द्वारा संयुक्त रूप से मनाई जाएगी। कार्यक्रम की शुरूआत कै.अम्मा महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम स्थानीय राजामाता विजयाराजे सिंधिया भवन पुरानी शिवपुरी स्थित कालिया मर्दन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी तत्पश्चात विश्व गीता प्रतिष्ठानाम् संस्था के गीता स्वाध्याय मण्डल के द्वारा गीता पाठ किया जाएगा। 

इसके साथ ही यहां कै.अम्मा महाराज के चित्र पर उपस्थित जनसमुदाय के द्वारा श्रद्धांजलि देकर अम्मा महाराज के जीवन पर उपस्थित वक्ताओं के द्वारा प्रकाश डाला जाएगा। कार्यक्रम समापन उपरांत शहर की महल सरांय स्थित आदिवासी बस्ती में पहुंचकर गरीब, निर्धन सेवा करते हुए पूड़ी सब्जी का वितरण भण्डारा प्रसादी के रूप में किया जाएगा। कार्यक्रम में कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म जयंती के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में लोगों से शामिल होने का आग्रह नपा उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज रामजी व्यास के द्वारा किया गया है।

No comments:

Post a Comment