290 लाख के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजनशिवपुरी/पोहरी। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आशीर्वाद से राज्यमंत्री लोकनिर्माण विभाग मप्र शासन एवं पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्रवासियों को एक के बाद एक विकास कार्यों की सौगातें दे रहे हैं। इसी कड़ी में राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा सोमवार को क्षेत्रवासियों को 290 लाख रुपए की लागत से तैयार हुए विकास कार्यों का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौंपेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा सोमवार को नवीन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी भवन का विधिविधान से भूमिपूजन करेंगे जिसकी लागत 175 लाख रुपए है, वहीं नवीन एसडीएम कार्यालय भवन पोहरी का भी भूमिपूजन करेंगे जिसकी लागत 115.50 लाख रुपए है। दोनों ही भवनों के तैयार होने से क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा, वहीं पोहरी के विकास में इससे चार चांद लगेंगे।
No comments:
Post a Comment