पार्षद गौरव सिंघल व विधायक प्रतिनिधि भानु दुबे ने किया आयोजनशिवपुरी- अपने आंचल से अंचल शिवपुरी को छांव प्रदान करने वाली त्याग व तपस्या की प्रतिमूर्ति कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया अम्मा महाराज की 103वी जन्म जयंती के अवसर पर नमन करते हुए कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से शहर के माधवचौक चौराहे पर पूड़ी सब्जी एवं खीर का वितरण किया गया। इस आयोजन में पूड़ी सब्जी का वितरण वार्ड कं्र.37 से पार्षद व पीआईसी सदस्य गौरव सिंघल जबकि खीर का वितरण विधायक प्रतिनिधि भानु दुबे एवं वार्ड क्रं.3 की पार्षद एवं पीआईसी सदस्य श्रीमती दीप्ति भानु दुबे के द्वारा किया गया।
जनसेवा के इन कार्यों की शुरूआत से पूर्व कै.अम्मा महाराज के चित्र पर उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात कै.अम्मा महाराज अमर रहें के उद्घोंषों के बाद हजारों की जनता के लिए पूड़ी सब्जी एवं खीर का वितरण किया गया। शहर के माधवचौक पर हुए इस आयोजन में आमजन सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यहां पूर्व पार्षद गण्ेाश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष केपी परमार, विपुल जैमिनी, कोषाध्यक्ष भाजयुमो विकास गोयल, संजय गौतम, मंडल महामत्री गिर्राज शर्मा, राजेन्द्र शिवहरे, पार्षद अमरदीप शर्मा, राजा यादव, संदीप भार्गव, आशुतोष शर्मा, शिवम दुबे, रीतेश जैन, हिमांशु अग्रवाल, प्रांशुल अग्रवाल, कप्तान यादव आदि सहि अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment