शिवपुरी- अवैध रूप से शराब का विक्रय करने वाले आरोपी को आबकारी विभाग की टीम के द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए पकड़ा गया और आरोपी के पास से दो केनों में 70 बल्क लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब भी मौके से जब्त की गई। मामले को लेकर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार वृत्त करैरा क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय होने की सूचना वृत्त प्रभारी विनीत शर्मा को लगी तब उन्होंने कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र धाकड़ के निर्देशन में आबकारी व्रत करैरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिरारी लालपुर रोड पर एक व्यक्ति पूरन सिंह कंजर पुत्र राजपाल सिंह कंजर को मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे (रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी07हृ्य8054) से दो केनो में 70 बल्क लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब का अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में आरोपी के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), 34(2), 49(क) का प्रकरण पंजीबद्ध किया। उक्त कार्यवाही में वृत प्रभारी विनीत शर्मा एवम आरक्षक भूपसिंह, नगर सैनिक रामभजन का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment