Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 14, 2022

धर्म-कर्म और समाजसेवा के कार्यों में अग्रणीय गिन्नी देवी का निधन, उठावनी कल मानस भवन में


शिवपुरी-
धर्म-कर्म और समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय रहने वाली तारकेश्वरी कॉलोनी निवासी श्रीमती गिन्नी देवी पत्नि स्व.श्री जगदीश  प्रसाद सिंघल उम्र 93 वर्ष का आकस्मिक निधन शुक्रवार को हो गया। स्व.श्रीमती गिन्नी देवी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है जिसमें उनके पुत्र हरिशंकर, रविशंकर, अशोक कुमार, मुकेश कुमार एवं अजीत सिंघल(ठेइया) पूर्व अध्यक्ष, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी है जो समाजसेवा और व्यावसाय के क्षेत्र में अग्रणीय रूप से कार्यरत है। 

अपनी पूज्य माता स्व.श्रीमती गिन्नी देवी के सेवा कार्येां से प्रेरणा लेकर आज ठेईया परिवार भी अपने समाज और अन्य लोगों की सेवा में सदैव तत्पर है अपने पूर्वजों की स्मृति में ठेईया परिवार के द्वारा स्थानीय श्रीबांकड़े हुनमान मंदिर परिसर में देव स्थापना व सामुदायिक भवन का निर्माण कर जनहित में दान भी किया है। ऐसे समाजसेवा और धर्म-कर्म में अग्रणीय रहने वाले ठेईया परिवार पर हुए इस वज्रपात को लेकर शहर के गणमान्य नागरिकों ने स्व.श्रीमती गिन्नी देवी की अंतिम यात्रा में शामिल होकर मुक्तिधाम पहुंचकर अपनी शोक संवेदनाऐं व्यक्त की। स्व.श्रीमती गिन्नी देवी की उठावनी 16 अक्टूबर को दोप.3 से 4 बजे तक स्थानीय मानस भवन गांधी पार्क पर आयोजित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment