शिवपुरी-कलेक्टर अक्षय सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन तात्याटोपे राज्य शारिरिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवपुरी में 18-19 अक्टूबर तक किया गया। जिसमें विभिन्न विकास खंडों से चयनित छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव एवं प्राचार्य फिजिकल कॉलेज शिवपुरी जगदीश मकवाना द्वारा माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया गया।
डीईओ द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं स्टाफ के परिचय उपरांत अपने उद्बोधन मे योग विषय पर मह्त्वपूर्ण एवं उपयोगी स्पीच देते हुए सभी से अपने दैनिक चर्या मे योग को शामिल कर प्रतिदिन योग करने का संकल्प दिलाया। सांइन्टिफिक अप्रोच के साथ योग पर अपने स्पीच में डीईओ ने सभी को योग का महत्व ह्यूमन फिजियोलॉजी एवं एनीटोमी के माध्यम से समझाया। जिला योग प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्कूल शिक्षा विभाग के महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा योग क्लब के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है जिसकी राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2022 तक भोपाल में आयोजित होना है।
योग प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक संपन्नता में महत्वपूर्ण भूमिका जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर, प्राचार्य फिजिकल कॉलेज जगदीश मकवाना, कपिल दुबे ब्लॉक योग प्रभारी, ऑफिशियल्स में पवन शर्मा , सदाशिव भार्गव, प्रद्युम्न भार्गव, श्रीमती सुनीता सिंह चौहान , श्रीमती माया कोटिया, श्रीमती मीना चौकसे,रिजवाना खान, वेद भार्गव,राहुल देव पुरोहित, निखिल श्रीवास्तव, ललित रावत आदि का विशेष योगदान रहा।
इनका हुआ राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए चयनराज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए मिनी वर्ग बालक में अनिकेत कुशवाह शा. हाईस्कूल बेंहटा कोलारस, मिनी वर्ग बालिका- मुस्कान वर्मा शा.क.उ.मा.वि कोर्ट रोड शिवपुरी, जूनियर वर्ग बालक-कृष्ण कुमार राठौर शा. उत्कृष्ट क्र.1 शिवपुरी, जूनियर वर्ग बालिका- कृपांची परिहार शा.क.उ.मा.वि कोर्ट रोड शिवपुरी, सीनियर वर्ग बालक-नुमान खान शा. उत्कृष्ट क्र.1 शिवपुरी, एवं सीनियर वर्ग बालिका-रवीना लोधी शा.उ.मा.वि खोड़ पिछोर का चयन हुआ है यह सभी चयनित बालक बालिका 31 अक्टूबर से भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
No comments:
Post a Comment