Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 20, 2022

रेडिऐन्ट ग्रुप में हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन


शिवपुरी-
रेडिऐन्ट ग्रुप द्वारा संवेदना एक अभियान के तहत ग्राम बांसखेडी के बच्चों के साथ दीपावली मनाई। दीपावली के पूर्व बच्चों को मीठाई एवं पटाखे, फूलझड़ी दी गई। इस अवसर पर अखलाक खान ने बच्चों को दीपावली पर्व की जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोग मिलजुल कर एवं सावधानीपूर्वक त्योहार मनाये। साथ ही रेडिऐन्ट कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने दीपोत्सव कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया, रंग-बिरंगी आकृतिया बनाई जो आकर्षण का केन्द्र रही। 

रंगोली आकृतियों का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय निर्धारण दून पब्लिक स्कूल के शिक्षक अपेक्षा, रश्मि एवं भानू सर द्वारा किया गया। जिसमें प्रथम पुरूस्कार स्टेनोग्राफी हिन्दी की छात्रा अक्सा बानो, द्वितीय पुरूस्कार स्टेनोग्राफी एवं डीसीए के विद्यार्थी खुशी माहौर, निकिता रघुवंशी,रितिक रघुवंशी,शुभम एवं तृतीय पुरूस्कार स्टेनोग्राफी हिन्दी की छात्राएं निराली अग्रवाल संजना धाकड़, काजल धाकड़, मुशीरा खान एवं दानिश खान को दिया गया।

रंगोली प्रतियोगिता में इलैक्ट्रीशियन के छात्र सतेन्द्र ओझा, सपलेश जाटव, राहुल शाक्य, संजय जाटव, रंजीत रावत ने भी उत्साह के साथ सुंदर आकृति बनाई जिसमें आई.टी.आई का डायग्राम बनाया गया। इस अवसर पर रेडिऐन्ट ग्रुप के संचालक शाहिद खान ने बच्चों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि सभी बच्चें अपने घर पर धूमधाम से दीपावली मनाये। इस अवसर पर रेडिऐन्ट ग्रुप के सभी छात्र-छात्रायें एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment