Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 5, 2022

थाना सुभाषपुरा पुलिस द्वारा अन्धेकत्ल का पर्दाफास कर आरोपी क्लीनर को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
एक दिवस पूर्व हुई 04 अक्टूबर को थाना प्रभारी सुभाषपुरा सुनील सिंह राजपूत को थाना प्रभारी मोहना द्वारा जरिये मोबाइल सूचना दी कि थाना सुभाषपुरा क्षेत्र मे ट्रोलर क्रमांक पीबी65बीए4117 के चालक की हत्या एवं लूट की गई है, जिसके संबध मे तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त अज्ञात लूट एवं हत्या की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चन्देल द्वारा घटना की तुरंत निकाल हेतु अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी इंचार्ज श्री विजय यादव के नेतृत्व मे थाना सुभाषपुरा एवं थाना सतनबाडा की संयुक्त टीम गठीत की गई 

जिसमे सर्वप्रथम ट्रोलर को बारिकी से निरीक्षण करने पर मृतक की हत्या सोते हुए प्रथम दृष्टया प्रतीत हुई जिससे क्लीनर पर शक हो गया ,बाद क्लीनर द्वारा बतायी गई प्रत्येक बात की तस्दीक की गई बाद जब उसपर शक यकीन मे बदल गया तो उससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर क्लीनर ने चालक की मारपीट के कारण गुस्सा तथा प्रथम बनने के लालच मे चालक जसवंत की हत्या करनी स्वीकार किया, जिसे गिरफ्तार कर हत्या मे प्रयुक्त लोहे के व्हीलपाना को पुलिस द्वारा आरोपी क्लीनर से जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में उनि सुनील सिंह राजपूत थाना प्रभारी सुभाषपुरा, उनि दिनेश नरवरिया थाना प्रभारी सतनबाडा, सउनि परवेज खांन, सउनि भुल्लन सिंह, आरक्षक देवेन्द्र मीणा, आरक्षक राजकुमार गुर्जर, आरक्षक विमल बौहरे, आरक्षक रामपाल जाट, आरक्षक संजय, आर0 राहुल, आर0 राधाकृष्ण धाकड एवं थाना सतनबाडा फोर्स सउनि लक्ष्मन सिंह कुशवाह, सउनि बजरंग सिहं जादौन, आरक्षक दीपक किरार, आर0 अनिल गुर्जर, आर0 राजकमल की अहम भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment