जनपद पंचायत की समीक्षा बैठक में सीएम और केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का फोटो ना होने लेकर जताया विरोधशिवपुरी- शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया के समक्ष जनपद पंचायत सभागार में उस समय ग्राम पंचायत गूगरीपुरा के सरपंच एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रावत के पति रघुवीर रावत के द्वारा समीक्षा बैठक में आपत्ति दर्ज कराई। जब इस आपत्ति की जानकरी ली गई तो पता चला कि जनपद अध्यक्ष पति रघुवीर रावत की नाराजगी इसलिए थी कि समीक्षा बैठक में लगाए गए बैनर में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के फोटो नहीं थे।
इसे लेकर जनपद पंचायत सीईओ ने इसे लेकर अफसोस जताया लेकिन सरपंच रघुवीर रावत ने जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने की मांग की। बताना होगा कि प्रोटोकॉल के तहत जिला प्रशासन के द्वारा कोई भी शासकीय कार्यक्रम हो उसमें लगाए जाने वाले बैनर-पोस्टरों में प्रोटोकॉल नियमों के तहत मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो प्रकाशित किया जाता है लेकिन जनपद पंचायत के इस कार्यक्रम में यह दोनों फोटो नहीं होनेे को लेकर जनपद पंचातय अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रावत एवं ग्राम पंचायत गूगरीपुरा के सरपंच रघुवीर रावत ने ना केवल आपत्ति दर्ज कराई बल्कि जिम्मेदारों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की मांग भी की। साथ ही आगे से इस तरह की अव्यवस्था ना हो इसका ध्यान रखा जावे।
No comments:
Post a Comment