सुभाष चौक पर शपथ दिलाकर नशा मुक्ति हेतु थाना प्रभारी विकास यादव ने किया आमजन को जागरूकशिवपुरी- नशा मुक्त अभियान को लेकर समाजसेवी संस्था या गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी एवं शिवपुरी एकता फाउण्डेशन शिवपुरी के तत्वाधान में स्थानीय राजेन्द्र मेमोरियल स्कूल में नशा मुक्त शिवपुरी-नशा मुक्त भारत को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही पुलिस देहात प्रभारी विकास यादव के द्वारा भी नशा मुक्त शिवपुरी-नशा मुक्त भारत को लेकर स्थानीय लोगों को शपथ दिलाई गई।
इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत शिवपुरी जिले की एनजीओ संस्था या गरीब नवाज सोशल वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष फरमान अली एवं शिवपुरी एकता फाउंडेशन संस्था अध्यक्ष शाहिद खान स्थानीय राजेन्द्र मेमोरियल स्कूल के स्कूली छात्रों को नशा मुक्त शिवपुरी और नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई और बच्चों को जागरूक भी किया गया। इसके साथ ही पुरानी शिवपुरी के सुभाष चौक पर थाना प्रभारी देहात विकास यादव के द्वारा आमजन को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
देहात थाना टीआई विकास यादव द्वारा शपथ पत्र पड़ते हुए वहां मोजूद नागरिकों को शपथ दिलाई गई और नशे के कारण प्रभाव बतात हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष फरमान अली, उपाध्यक्ष प्रकाश कुशवाह,असलम खान एवं शिवपुरी एकता फाउंडेशन अध्यक्ष शाहिद खान ,डॉ आबिद खान एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे साथ ही यहां सामाजिक मुद्दों को लेकर जागरूक भी किया गया।
No comments:
Post a Comment