Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 10, 2022

जिला कांग्रेस के द्वारा अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान को लेकर मुआवजा राशि हेतु सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी-
इन दिनों लगातार हो रही बारिश के चलते शिवपुरी जिले के विभिन्न विकासखण्डों में कृषकों की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई जिससे किसानों को काफी क्षति पहुंची है। बारिश के इस मौसम की मार से आहत किसानों को राहत प्रदान करने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को कलेक्ट्रेट पहुंचरक ज्ञापन सौंपा गया। यहां शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि निश्चित ही अक्टूबर माह में हो रही बारिश से पूरे जिले के किसान प्रभावित है और इन हालातों में प्र सरकार को चाहिए कि किसानों को आर्थिक रूप से किसानों की फसल को हुए नुकसान को लेकर सर्वे किया जाए और उचित मुआवजा राशि प्रदान  की जावे। 

यहां कांग्रेस नेता योगेश करारे चीकू के द्वारा करैरा विधानसभा क्षेत्र में हुए उड़द, मूँग, सोयाबीन, टमाटर, बाजरा आदि की फसलों को काफी नुकसान होने की जानकारी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को दी साथ ही यहां जिला कांग्रेस ने जिला प्रशासन से मांगी की है कि शीघ्र ही किसानों की फसलों के नुकसान को लेकर सर्वे कार्य हो और उचित मुआवजा राशि कृषक भाईयों को प्रदान की जावे। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पं.श्रीप्रकश शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद प्रतिनिधि, साबिर खान, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मानसिंह फौजी, योगेश करारे, राजू बंसल, मीना जाटव, नरेन्द्र यादव, महेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment