Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 13, 2022

किड्स गार्डन स्कूल की हंशिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जूडो एवं कुराश, प्रतियोगिता में संभाग का नेतृत्व करेगी


शिवपुरी-
ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर और शिवपुरी के 100 से अधिक खिलाडयि़ों में से चयनित होकर शिवपुरी किड्स  गार्डन स्कूल स्कूल की छात्रा हंशिका भार्गव ने संभागीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के मिनी वर्ग में किड्स गार्डन स्कूल की छात्रा हंसिका भार्गव ने अशोकनगर की छात्रा को हराकर फाइनल प्रदर्शन जीता और स्टेट प्रतियोगिता के लिए वह चयनित हुई, विदिशा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कुरास का प्रदर्शन कर रही है। जूडो संभागीय प्रतियोगिता में आयोजित माधवराव सिंधिया स्टेडियम पुरानी शिवपुरी जूडो प्रतियोगिता में 36 किग्रा प्रथम स्थान प्राप्त किया। हंशिका भार्गव को किड्स गार्डन स्कूल के प्राचार्य शिव कुमार गौतम,  संचालक रूपाली गौतम, अंजू नरूला सहित जूडो कोच पूनम यादव, सचेन्द्र  पाठक और वैभव पांडेय और समस्त स्टाफ ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment