Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 11, 2022

नशा मुक्ति अभियान : दो मेडिकल स्टोर और 6 शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध की कार्यवाही


कलेक्टर-एसपी के निर्देशन में चला अभियान

शिवपुरी- नशे पर प्रहार योजना के अंतर्गत शाम को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शहर में भ्रमण किया और जायजा लिया। नशा मुक्ति अभियान के तहत शहर में घूम कर मेडिकल स्टोर की जांच की। लोगों से भी चर्चा की और नशा मुक्ति अभियान के संबंध में जानकारी दी। करवाई के दौरान मेडिकल स्टोर की जांच की जिसमें दो मेडिकल स्टोर एवं 06 शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। जानकारी अनुसार आदर्श मेडिकल स्टोर लाल माटी, इंदिजा मेडिकल स्टोर  टोंगरा रोड पर कार्यवाही की गई। निरीक्षण में दोनों मेडिकल स्टोर पर अनियमितताएं पाई गई। दोनों मेडिकल स्टोर को सील किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव, टीआई कोतवाली सुनील खेमरिया भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment