Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 26, 2022

51 बी केवीएस नेशनल जूडो प्रतियोगिता में उदित ने जीता स्वर्ण पदक


शिवपुरी-
विगत दिवस केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा आगरा में 51 बी राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर के जूडो प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी उदित नारायण पुत्र जसवंत यादव निवासी पुरानी शिवपुरी ने अपने भोपाल रीजन के दल में शामिल होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी की और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी उपलक्ष में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी उदित नारायण को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। 

जिला खेल अधिकारी डॉक्टर के के खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी क्षेत्र में इमानदारी और मेहनत से काम किया जाए तो परिणाम जरूर सामने आते हैं, ऐसे जूडो खेल में प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी अपने खिलाडिय़ों के साथ मेहनत कर रहे हैं और परिणाम सामने दिख रहे हैं और हम इन खिलाडिय़ों को सुविधाओं में कोई कमी नहीं कर रहे हैं, अभी कुछ समय पहले जूडो खिलाडिय़ों को जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर की जुडो ड्रेस उपलब्ध करवाई है और आगे भी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी कोशिश करेंगे। 

यहां विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देने वालों में क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय एस के शर्मा पीईटी, केंद्रीय विद्यालय, बसंत शर्मा, अजय बाथम, यादवेंद्र चौधरी शामिल है जिन्होंने उदित नारायण यादव को जूडो खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment