Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 23, 2022

कल्चुरी समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 30 को मानस भवन में


31 को भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की होगी महाआरती

शिवपुरी-श्री हैहयवंशी क्षत्रिय कलचुरी समाज जिला शिवपुरी ने दिनांक 30 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को स्थान मानस भवन गांधी पार्क शिवपुरी में समय सुबह 10 बजे से रखा है,जिसमें भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की आरती के पश्चात संभाग भर से एवं देश के अन्य स्थानों से भी पधारे समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय मंच के माध्यम से कराया जाएगा, जिसमें बाहर से पधारे हुए अतिथियों के कर कमलों से विवाह योग्य युवक-युवतियों की पत्रिका का विमोचन करवाया जायेगा।

कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रहेगी जिनके सम्मुख समाज की प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जायेगी। कार्यक्रम में अन्नकूट भोजन प्रसादी के साथ साथ कल्चुरी समाज के आराध्य कुल प्रवर्तक भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जीवन झांकी प्रस्तुत की जायेगी। उपरोक्त कार्यक्रम में हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के विवाह योग्य 500 युवक युवतियों का परिचय मंच के माध्यम से कराया जावेगा एवं बाहर से पधारे हुए अतिथियों एवं समाजसेवी व प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान भी किया जावेगा। 

दूसरे दिन 31 अक्टूबर दिन सोमवार को भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहे पर भगवान की महाआरती की जावेगी उसके बाद उनका जन्मोत्सव मानस भवन गांधी पार्क पर पहुंचकर भव्य तरीके से समस्त समाज बंधुओं द्वारा मनाया जावेगा। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की विनती संरक्षक राम कुमार शिवहरे, जिला अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे, युवा जिलाध्यक्ष भागीरथ शिवहरे, लालजी शिवहरे, पवन शिवहरे, संतोष शिवहरे, कैलाश शिवहरे, जगदीश शिवहरे, महेंद्र राय, हरचरण लाल शिवहरे, पदम चौकसे, जितेंद्र शिवहरे, सीताराम शिवहरे, किशन शिवहरे, मनोज शिवहरे, कालीचरण शिवहरे, विपिन शिवहरे, राधेश्याम शिवहरे, भरत शिवहरे, राहुल शिवहरे, दशरथ शिवहरे, बृजेश शिवहरे, शेरा शिवहरे सहित सभी समाज बंधुओं ने की है।

No comments:

Post a Comment