Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 17, 2022

ब्राह्मण समाज का संभाग स्तरीय परिचय सम्मेलन 26 दिसम्बर को शिवपुरी में


कार्यकारिणी गठित, पं. विपिन पचौरी बने सम्मेलन अध्यक्ष, सचिव बने सरैया

शिवपुरी- ब्राह्मण समाज के अविवाहित युवक एवं युवतियों का संभाग स्तरीय परिचय सम्मेलन 26 दिसम्बर को शिवपुरी में आयोजित होने जा रहा है। जिसकी तैयारियॉ समिति द्वारा प्रारम्भ कर दी गईं हैं। गत दिवस होटल मातोश्री में ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से पं. विपिन पचौरी को परिचय सम्मेलन का अध्यक्ष चुना गया तथा कार्यकारिणी समिति गठित हुई।

     ब्राह्मण विवाह सम्मेलन समिति के संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा एवं सह संयोजक एवं प्रवक्ता राजकुमार सडैया ने आगे की जानकारी में वताया कि ब्राह्मण समाज के अविवाहित युवक एवं युवतियों का संभाग स्तरीयय परिचय सम्मेलन 26 जून को शिवपुरी में आयोजित करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया है। जिसकी तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई हैं। गत दिवस होटल मातोश्री में ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से परिचय सम्मेलन का अध्यक्ष पं. विपिन पचौरी को चुना गया। 

साथ ही कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। जिसमें कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी रामलखन मुड़ौतिया, महेश शर्मा सिरसौद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील उपाध्याय, उपाध्यक्ष अरविन्द शर्मा वकील साहब, महासचिव संजय पाराशर, सचिव अरविन्द सरैया, पंजीयन प्रभारी एवं प्रवक्ता महावीर मुदगल, कोषाध्यक्ष राजू शर्मा पिपरघार, नरेश भार्गव, सह कोषाध्यक्ष मणिका शर्मा, महामंत्री हरगोविन्द शर्मा, मीडिया प्रभारी पूनम पुरोहित, अंकिता पाराशर, आई टी सैल प्रभारी यशवंत भार्गव, प्रचार प्रसार मंत्री लोकेन्द्र वशिष्ट, दीपू शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य पवन भार्गव, संतोष शर्मा, पं.सत्येन्द्र उपाध्याय सूढ, राजवीर शर्मा आदि। आगे संरक्षक मंडल एवं कार्यकरिणी का विस्तार किया जायेगा। 

बैठक में मार्गदर्शक के रूप में पूर्व प्राचार्य एमके शर्मा, कैलाश दुवे, महेश शर्मा, अरूण भार्गव, श्रीमति शोभा शर्मा,  भवानीपाल शर्मा, नरेन्द्र थापक, अन्नू शर्मा सरपंच सरसौद, ब्रजेश दुल्हारा, नरेन्द्र शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। ब्राह्मण परिचय सम्मेलन समिति ने समाज बंधुओं से अविवाहित युवक एवं युवतियों के पंजीयन अधिक से अधिक संख्या में कराने का अनुरोध किया है। तथा सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।   

No comments:

Post a Comment