Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 12, 2022

वार्ड 20 के पार्षद विजय शर्मा ने कलेक्टर को लिखा पत्र



दो दिन पूर्व हुई भारी बारिश से प्रजापति परिवार को हुआ भारी नुकसान, आर्थिक सहायता की मांग

शिवपुरी। वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद विजय शर्मा बिंदास द्वारा दो दिन पूर्व कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को कुमारमोहल्ला में निवास करने वाले प्रजापति समाज के परिवारोको बारिश के चलते भारी नुकसान होने की सूचना दी थी जिस पर कलेक्टर महोदय द्वारा उनको आश्वस्त किया गया था ऐसे परिवार जिनका काफी नुकसान हुआ है उनको शासन प्रशासन द्वारा जो भी आर्थिक सहायता होगी इन परिवारों को उपलब्ध कराई जाएगी । क्योंकि अभी वर्तमान में करवा चौथ के साथ-साथ आने वाले दिनों में दीपावली का त्यौहार है और कुम्हार प्रजापति समाज के लोग मिट्टी के दिये,मटकी बनाकर अपना जीवनयापन करते है और दो दिन की भारी बारिश के चलते कुम्हारों का भारी नुकसान हुआ। कहीं ना कहीं इन त्योहारों में प्रजापति परिवारो को कोई व्यबधान पैदा ना हो इन सब को देखते हुए पार्षद विजय शर्मा बिंदास ने कलेक्टर को 18 लोगों की सूची प्रदान कर उनको आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया है

No comments:

Post a Comment