केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैराथन को दिखाऐंगें हरी झण्डी
शिवपुरी- कै.अम्मा महाराज राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्मृति में आगामी 13 अक्टूबर को अम्मा महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर नारी सशक्तिककरण को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय महिला मैराथन 2022 का आयोजन कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में आयेाजित की जा रही है। इस राष्ट्रीय महिला मैराथन में संपूर्ण राष्ट्र भर से महिलाओं को आमंत्रित किया गया है जिसमें लाखों रूपये के नगद पुरूस्कार भी प्रतिभागियों को प्रदान किए जाऐंगें। प्रवेश पूर्णत: नि:शुल्क रखा गया है लेकिन प्रतिभागी को पंजीयन के साथ ही बैच लगाना आवश्यक है। इस दौरान कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया समर्थक नगर पालिका परिषद शिवपुरी के वार्ड क्रं.37 से पार्षद व पीआईस सदस्य गौरव सिंघल के द्वारा इस राष्ट्रीय महिला मैराथन प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार को लेकर अपनी ओर से बैनर-पोस्टरों के माध्यम से आमजन को इस प्रतियोगिता में शामिल होने का आह्वान किया गया है। यहां सीनियर-जूनियर ग्रुप वर्ग में यह मैराथन आयोजित होगी। शिवपुरी अंचल से भी राष्ट्रीय महिला मैराथन प्रतियोगिता में प्रतिभागी शामिल हो इसे लेकर भी शिवपुरी अंचल में पार्षद गौरव सिंघल के द्वारा बैनर-पोस्टर लगाकर प्रचार-प्रसार किया गया है। शहर के प्रमुख चौराहों गुना वायपास, ग्वालियर वायपास सहित अन्य स्थानों पर यह बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों से अपील की गई है कि जो भी महिला प्रतिभागी इस मैराथन में शामिल होना चाहते है वह भाग लें। कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया राष्ट्रीय महिला मैराथन व पुष्पांजली सभा में स्वयं संरक्षक कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मौजूद रहेंगी साथ ही केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर राष्ट्रीय महिला मैराथन का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, श्रीमती माया नारोलिया, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह, महापौर ग्वालियर श्रीमती शोभा सिकरवार, विधायक सतीश सिकरवार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ग्वालियर अभय चौधरी विशेष रूप से शामिल रहेंगें।
No comments:
Post a Comment