Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 20, 2022

खेल विभाग में प्रथम 10 दिवसीय इंटर्नि्शप कार्यक्रम प्रारंभ


शिवपुरी-
खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्कूल के चयनित 18 शारीरिक शिक्षा बालक बालिका विद्यार्थियों का इंटर्नि्शप कार्यक्रम 17 अक्टूबर से प्रारम्भ किया गया है जो की माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शारीरिक शिक्षा और खेल के ऐसे विद्यार्थियों को परिपक्व करना है जो भविष्य में विभाग के मिलकर खेलो को बढ़ाएँगे। 

यह विद्यार्थी मुख्यत: गीता पब्लिक स्कूल, गणेश ब्लेस्ड, केंद्रीय विद्यालय, सेंट बेनेडेक व हैपीडेज स्कूल के है जो शारीरिक शिक्षा विषय लेके 11 व 12 की पड़ायी कर रहे है। इन विद्यार्थियों के लिए जिला खेल अधिकारी के के खरे जिन्होंने शारीरिक शिक्षा के करिक्यलम  बनाए जाने में पड़ायीं की है इन्होंने इन विद्यार्थियों के लिए प्रथक से करिक्यलम बनाया गया है जिसे खेल विभाग के सभी प्रशिक्षक करा रहे है। प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा कई प्रयास किए जा रहे है जिनमे उच्च खेल अधोसंरचना का निर्माण किया जाना है खिलाडिय़ों द्वारा खेल अधोसंरचना का समुचित उपयोग किया जा रहा है और वो दिन दूर नही जब शिवपुरी से भी ओलिमपिक खिलाड़ी निकलेगे ऐसा खेल अधिकारी ने कहा।

No comments:

Post a Comment