Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 25, 2022

भारत से ममत्व ही भारत को एकात्म रखता है : धैर्यवर्धन शर्मा


जन अभियान परिषद ने मनाई पंडित दीनदयाल जयंती

शिवपुरी-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की शिवपुरी इकाई के द्वारा साइंस कॉलेज शिवपुरी सभागार में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर एक व्याख्यान माला आयोजित की गई। कार्यक्रम में पश्चिम मध्य रेलवे की जोनल कमेटी के सदस्य धैर्यवर्धन ने मुख्य आतिथ्य प्रदान किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल सिंघल विशिष्ट अतिथि थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समन्वयक डॉ रीना शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धैर्यवर्धन ने अपने उद्बोधन में कहा कि महान विचारक दीनदयाल जी ने सनातन विचारधारा को युग अनुकूल बनाने का कार्य किया। पंडित दीनदयाल जी कहते थे कि भारतीय राष्ट्रवाद का आधार यह प्राचीन और अक्षुण्य संस्कृति ही है, यदि माता शब्द हटा दीजिए तो भारत केवल जमीन का एक टुकड़ा मात्र रह जाएगा, दीनदयाल जी ने भारत की जीवन पद्धति को समझते हुए अंत्योदय और एकात्म मानववाद का महान दृष्टिकोण देश को दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपाल सिंगल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का मानना था कि जब तक समाज में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक कल्याण का कार्य या शासन की योजना का लाभ नहीं पहुंचता है तब तक एकात्म मानववाद परिपूर्ण नहीं माना जा सकता है कार्यक्रम के प्रारंभ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ मंत्र एवं प्रेरणा गीत के साथ किया गया स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा जिला समन्वयक डॉ रीना शर्मा द्वारा किया गया विकासखंड समन्वयक शिशुपाल सिंह जादौन द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम अंतर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राएं प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि नबाकुर एवं स्वैच्छिक संगठनों के पदाधिकारी विकासखंड समन्वयक एवं परामर्शदाता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment