Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 28, 2022

वूमेन शील्ड वेलफेयर फाउण्डेशन ने गायों को गौशाला भेजने को लेकर सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी-
शहर में घूम रही गायों को लेकर समाजसेवी संस्था वूमेन शील्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के द्वारा जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपकर  गायों को गौशाला भेजने की मांग की है। यहां ज्ञापन में संस्था के सदस्यों ने बताया कि आजकल शहर में देेखा जा रहा है कि जगह-जगह रोड़ों पर गौ माता बैठी रहती है जिस वजह से दुर्घटना होने की अधिक संभावना बनी रहती है, कभी-कभी रात के समय में गौ माता दिखती नहीं है जिस वजह से कई बार दुर्घटनाऐं होने से लेाग घायल हो जाते है जिनकी गौ माता है वह लोग उनका दूध निकालकर रोड़ पर छोड़ देते है। ऐसे में जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर संस्था के द्वारा मांग की गई है कि ऐसे गौ पालक जो गायों का दूधें निकालकर उसे खुले में छोड़ देते है उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावे साथ ही खुले में घूम रही गायों को एकत्रित कर उन्हें गौशाला पहुंचाया जाए ताकि गायों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सका।

No comments:

Post a Comment