Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 7, 2022

श्रीमंशापूर्ण मंदिर प्रांगण में मित्तल परिवार ने कराया अखण्ड रामायण पाठ


शिवपुरी-
घर-परिवार, समाज और देश की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर प्रतिवर्ष भा्रदपद मास में समाजसेवी मित्तल परिवार के वरिष्ठजन प्रदीप मित्तल, मनोज मित्तल के द्वारा शहर के एबी रोड़ स्थित श्रीमंशापूर्ण मंदिर में विधि-विधान से श्रीगणेश महोत्सव के दौरान श्रीअखण्ड रामायण पाठ का आयोजन सपिरवार द्वारा किया गया। यहां विधिवत पूजा-अर्चना श्रीमंशापूर्ण मंदिर के पुजारी लक्ष्मीकांत शर्मा के द्वारा मंत्रोच्चारण विधि से कराया गया जिसमें मित्तल परिवार की माताऐं बहिनें व परिजन शामिल हुए। 

मंदिर परिसर में श्री गणेश जी के सन्मुख श्रीराम चरित मानस का (अखंड रामायण जी) का पाठन शिवपुरी के प्रसिद्ध ब्राह्मणों द्वारा भी इस आयोजन में भाग लिया गया। यह आयोजन मित्तल परिवार के प्रदीप-मनोज मित्तल श्रीराम स्टील परिबार के द्वारा सम्मपन्न किया गया जिसमें हवन-पूर्णाहुति के साथ कन्याभोज एवं प्रसाद भण्डारे का वितरण श्रद्धालुओं में किया गया। बता दें कि प्रतिवर्ष मित्तल परिवार के द्वारा समय-समय पर विभिन्न धार्मिक आयोजनों में सहभागिता निभाते हुए इस तरह के आयोजन किए जाते है जिसमें श्रीअखण्ड रामायण पाठ, छप्पनभोग, अन्नकूट प्रसादी आदि जैसे अनेकों आयोजन वर्ष भर में कहीं ना कहीं धार्मिक स्थानों के निमित्त किए जाते है।

No comments:

Post a Comment