Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 23, 2022

मोबाईल कोड आयोजन के रूप में बस एवं स्कूल बसों को लेकर चलाया चैकिंग अभियान


मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देशन में यातायत विभाग की टीम ने जांची बसें

शिवपुरी- मोबाईल कोड आयोजन के रूप में मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट श्री सज्जन सिंह सिसौदिया के निर्देशन में यातायत विभाग के द्वारा बस एवं स्कूल बसों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें शहर की दो दर्जन से अधिक बसों को जांचा-परखा गया और कमियां पाए जाने पर संबंधित बस चालक एवं प्रबंधन के विरूद्ध कार्यवाही के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा जहां से आगामी कार्यवाही की जाएगी।

बताना होगा कि शुक्रवार के रोज सुबह के समय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सज्जन सिंह सिसोदिया सर द्वारा मोबाइल कोड का आयोजन पोहरी चौराहा, पोहरी बस स्टैंड एवं कठमई चौराहा पर किया गया। यहां यातायात प्रभारी रणवीर यादव सहित कोतवाली पुलिस बल की निगरानी में निजी बसों एवं स्कूल बसों को लेकर चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बस संचालकों एवं बस ड्राइवरों में हड़कंप मच गया और किसी ने बसों को रास्ते में ही रोक दिया तो कुछ बसें रास्ता बदलकर निकलते देखे गए। 

यहां मौके पर मिली बसों को लेकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सज्जन सिंह सिसोदिया ने यातायात पुलिस एवं कोतवाली पुलिस के साथ 27 स्कूली बसों एवं 14 प्राइवेट यात्री बसों को चेक किया। जिनमें सुप्रीम कोर्ट के 18 बिंदुओं के तहत कमियां पाए गई हैं उनकी सूची तैयार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत की जाएंगी और संबंधित बस मालिकों एवं ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जेएमएफसी श्री अमित प्रताप सिंह, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार प्रियंका घोस, उप निरीक्षक रामेश्वर शर्मा, रीडर लखन कुशवाह सीजेएम ऑफिस,न्यायालय का स्टाफ, यातायात स्टाफ एवं कोतवाली का स्टाफ मौजूद था।

इन बसों के खिलाफ हुई कार्यवाही, मिली कई खामियां
मोबाईल कोड आयोजन के रूप में जिन स्कूल बसों पर कार्यवाही हुई उसमें हैप्पीडेज स्कूल की एमपी 33पी0461, सेंट चाल्र्स स्कूल की एमपी 33 पी 0194, एमपी 09 एफए 2614, किड्स गार्डन स्कूल की बस एमपी 33 पी 0401, ईस्टर्न हाईट्स स्कूल की 5 बसों एमपी 33 पी 0616, एमपी 33 पी 0683, एमपी 33 पी0682, एमपी 33 पी0620, ऋषिकुल स्कूल की एमपी 33 पी 0612, सेंट चाल्र्स स्कूल की एमपी 13 पी 0265, एमपी 09 एफए 3348, एमपी 33 एफए 4093, जीके हैरीटेज एमपी 33 पी 0625, किड्स गार्डन एमपी 33 पी 0405, सेंट चाल्र्स स्कूल की एमपी 33पी 1786, ईस्टर्न हाईट्स की एमपी 33 पी0684, इनोवेटिव स्कूल की एमपी 33 सीए 0844, जीके हैरीटेज स्कूल की एमपी 33पी0532, सेंट चाल्र्स स्कूल की एमपी 33 पी0632, एमपी 33 पी 0583, एमपी 33 एफए 4030, किड्स गार्डन की एमपी 33पी0288, सेंट चाल्र्स स्कूल की एमपी 33पी0528, एमपी 09 एफए 3349, गीता पब्लिक स्कूल की एमपी 08पी0298 पर सुप्रीम कोर्ट के 18बिन्दुओं का मानक पूरा ना करने को लेकर कार्यवाही की गई है।

इन निजी बसों पर पर भी हुई कार्यवाही
इसके साथ ही निजी बसों के चैकिंग में वाहन कं्र.एमपी 33 पी 0670 चालक दीपक सिंह गौड़, वाहन क्रं.एमपी 04 पी 9993 चालक मुकेश रजक, वाहन कं्र्र.एमपी 07 पी 1877 चालक मुबताज खान, वाहन क्रं.एमपी06 पी 1168 चालक देव सिंह यादव, वाहन क्रं.एमपी 06 पी 0603 चालक हल्के रावत, वाहन क्रं.एमपी 33 पी 0216 चालक दौलत राम एवं वाहन क्रं.एमपी 07 पी 2091 चालक बहादुर गुर्जर आदि के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है इन सभी निजी बसों में भी में कैमरा नहीं पाए गए, चालक वर्दी में नहीं था ना ही नेमप्लेट लगी थी, कंडक्टर भी बिना नेम प्लेट के व चरित्रत एवं बिना मेडीकल सर्टिफिकेट के पाए गए थे। इन सभी के विरूद्ध माननीय न्यायालय के द्वारा आगामी कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment