Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 18, 2022

दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे कलेक्टर-एसपी व भाजपा जिलाध्यक्ष, जाना हाल-चाल


पीएम के कार्यक्रम से लौट रही थी स्व सहायता समूह की महिलाएं

शिवपुरी-श्योपुर जिले के कराहल में स्व सहायता समूह के कार्यक्रम में शामिल होने शिवपुरी जिले से जा रही स्व सहायता समूह की महिलाओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इसमें महिलाओं सहित 20 लोग घायल हो गए थे। बताया जाता है कि यह महिलाएं शिवपुरी जिले के करहाल में आयोजित होने वाले स्व सहायता समूह के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले थे लेकिन देरी हो जाने की वजह से यह लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए और वापस लौट कर आ रहे थे तभी रास्ते में हादसा हो गया घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार, एसपी राजेश सिंह, सीएमएचओ पवन जैन, अस्पताल पहुंचे और दुर्घटना में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना और उनके स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर से बातचीत की साथ ही आश्वासन दिया कि दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की हर संभव मदद की जाएगी।

No comments:

Post a Comment