Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 5, 2022

शिक्षक संवर्ग की मांगों को लेकर राज्य शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा


मांगे नही मानी गई तो 24 सितंबर को होगा जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन

शिवपुरी-शिक्षक संवर्ग की अनेक मांगों को लेकर आज राज्य शिक्षक संघ विकासखंड शिवपुरी के द्वारा प्रान्तीय आहवान पर विकास खण्ड स्तरीय ज्ञापन के क्रम में  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पर नायव तहसीलदार पूजा यादव को राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष स्नेह रघुवंशी ने ज्ञापन सौप कर मांग की है कि राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग अन्तर्गत नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक संवर्ग की निम्नलिखित राज्य स्तरीय मांगों एवं समस्याओं का आपकी ओर ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं, जिनमे प्रदेश के एन. पी. एस. योजनान्तर्गत सम्मिलित समस्त लोक सेवकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जाये, राज्य शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों की स्थगित क्रमोन्नति पर रोक हटाते हुए अविलम्ब क्रमोन्नति आदेश जारी किये जाये ,.माननीय न्यायालय के निर्णय से प्रभावित रुकी हुई पदोन्नति के लाभ दिये जाने पर विधि सम्मत विचार कर पदोन्नति का लाभ दिया जाये,-राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग में सम्मिलित समस्त शिक्षकों (शिक्षाकर्मी, संविदा शिक्षक, अध्यापक एवं गुरूजी) की वरिष्ठता संबंधी असमंजस को दूर करते हुये सभी शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिया जाये।-क्रमोन्नति प्राप्त शिक्षकों को अगले पद का पदनाम दिया जाये।

नवीन शिक्षक संवर्ग में कृषि/होम साईस तथा अन्य शेष विषय अध्यापक वर्ग -02 के शिक्षकों सहित तीन वर्गों के अध्यापकों के लंबित नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति आदेश जारी किये जाये।-.छठवें वेतनमान एवं सातवें वेतनमान की विसंगतियों में सुधार किया जाये ।अनुकम्पा नियुक्ति नियमों का उचित शिथिलीकरण एवं संशोधन करते हुये अभी तक जिन लोक सेवकों के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त नहीं हुई है एक माह के अंदर विभागीय शिविर आयोजित कर लंबित प्रकरणों में पात्र लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाये ।-केन्द्र के समान निर्धारित माह से महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाये।

स्वयं के व्यय से डी.एड., बी.एड. करने वाले शिक्षकों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाये, वेतन निर्धारण प्रक्रिया में ग्रीन कार्डधारक शिक्षकों की समायोजित वेतन वृद्धि की पृथक से गणना करते हुये लाभ दिया जाये। राज्य शिक्षक संघ म प्र के निर्णय के अनुसार समय रहते मांगो का निराकरण न होने पर आगामी 24 सितंबर 2022 को जिला स्तर पर धरना ज्ञापन प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष स्नेह सिंह रघुवंशी, अंगद सिंह तौमर, अशोक शर्मा, रामकृष्ण रघुवंशी, राजेश पाठक, भूपेंद्र शर्मा ,आर के शुक्ला, डाँ.प्रदीप सिंह कुशवाह, शरद निगम, अविनाश शर्मा, लोकेश वोबल, मनमोहन जाटव, अतुल श्रीवास्तव, गजेन्द्र धाकड़, बृजेश शर्मा, अरूण धाकड़ आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment