शिवपुरी- समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे की मातृशक्ति द्वारा आयोजित संस्कृति सप्ताह के के तहत स्थानीय पीपुल्स केयर हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन बूस्टर डोज टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। विशेष बात इसमें यह रही कि टीकाकरण राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती अलका श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाखा की मातृशक्ति के साथ-साथ पुरुषों ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती व विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि श्रीमती अलका श्रीवास्तव का माल्यार्पण द्वारा श्रीमती रेणु सिंघल ने स्वागत किया।
पीपुल्स केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्रीमती सपना पांडे का स्वागत श्रीमती रेनू अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर श्रीमती पूनम भाटिया, श्रीमती रेणू अग्रवाल, श्रीमती चंदा सिंघल, श्रीमती नीतू श्रीवास्तव, श्रीमती रेनू गोयल, श्रीमती रानी गुप्ता, श्रीमती अर्चना जैन, श्रीमती ऋतु नागपाल, श्रीमती सपना शर्मा, श्रीमती आरती चावला, श्रीमती संगम अग्रवाल, श्रीमती अनीता अग्रवाल, श्रीमती अर्चना जैन मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन हरिओम अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रांतीय अध्यक्ष युगल गर्ग भी उपस्थित रहे जिन्होंने शाखा वीर तात्या टोपे की सराहना करते हुए कहा कि शाखा द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक कार्य गरिमामय है वह पूर्ण रुप से प्रोटोकॉल के तहत किए जाते हैं। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती आरती चावल ने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए पीपुल्स केयर के स्टाफ वह डायरेक्टर व श्रीमती अलका श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment