शिवपुरी-कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने गत दिवस मंगलवार को करैरा विकासखंड का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत हितग्राहियों को लाभ वितरित किए जा रहे हैं। इसमें जिन हितग्राहियों के बैंक से प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं उनसे भी चर्चा की। अधिकारियों ने मध्यांचल ग्रामीण बैंक अमोला शाखा का निरीक्षण किया और बैंक प्रबंधक से प्रकरण स्वीकृति के संबंध में चर्चा की। जिन हितग्राहियों के ऋण स्वीकृत किए गए हैं उन्हें स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। यहां स्व सहायता समूह की महिलाओं को भी पांच-पांच लाख के ऋण स्वीकृत किए गए हैं। जिससे वह अपना काम आगे बढ़ा सकें। समूह की महिलाओं को बैंक पासबुक की प्रति सौपीं। पिछले सप्ताह जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में भी गहन समीक्षा करते हुए बैंक के प्रतिनिधियों को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने निर्देश दिए थे। विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत प्रकरण बैंकों को भेजे जाते हैं। उसमें बैंक द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जाए।करैरा में बैंकर्स के साथ बैठक
हितग्राहियों के प्रकरणों की स्वीकृति को लेकर करैरा क्षेत्र के बैंकर्स के साथ बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी को विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों के ऋण स्वीकृति के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम, लीड बैंक मैनेजर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment