---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 4, 2022

पूर्व सीएमओ रामनिवास शर्मा बने मध्यप्रदेश नगर पालिका नगर निगम पेंशनर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष


शिवपुरी- 
नगर पालिका के पूर्व सीएमओ रामनिवास शर्मा को मध्य प्रदेश नगर पालिका नगर निगम पेंशनर संघ का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। 22 अगस्त को संपन्न हुए मध्य प्रदेश नगर पालिका नगर निगम पेंशनर संघ भोपाल के महासम्मेलन में रामनिवास शर्मा को सेवानिवृत्ति पेंशनरों के प्रति सहयोग व सद्भावनापूर्वक दी गई सेवाओं को ध्यान में रखते हुए पेंशनर संघ की भोपाल में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में श्री शर्मा को संघ का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा भोपाल में बच्चों के साथ रह रहे हैं प्रदेश के नगर पालिका पेंशनरों की समस्याओं को सुलझाने में व्यस्त रहते हैं। श्री शर्मा के प्रांतीय सम्मेलन में संघ के प्रांतीय सम्मेलन में पेंशनर साथियों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई और उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रांतीय कार्यकारिणी अध्यक्ष पद हेतु प्रस्ताव रखा गया जो सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस हेतु श्री शर्मा द्वारा संघ के समस्त पदाधिकारियों व पेंशनर साथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान श्री शर्मा ने संकल्प लिया  कि जब तक शरीर है और ईश्वर की कृपा से वह इस धरा पर रहेंगे वह पेंशन साथियों की समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे। उन्होंने पेंशनर साथियों से आग्रह किया कि जब भी उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो भोपाल जाने की आवश्यकता नहीं है उनके मोबाइल नंबर 9329044094 पर अपनी समस्या बता सकते हैं और वह पूर्व निष्ठा से इस समस्या का समाधान कराएंगे।

No comments:

Post a Comment