Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 4, 2022

अग्निवीर अन्य फोर्स की तैयारी करने वालों को एसपी ने किया मार्गदर्शन


शिवपुरी-
भारतीय सेना के रूप में अग्निवीर और अन्य फोर्सों की भर्ती को लेकर तैयारी करने वाले युवकों का मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल फिजीकल रोड़ स्थित शास.तात्याटोपे शारीरिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर पहुंचे और यहां खेल विभाग द्वारा आयोजित 1600 मीटर ट्रायल प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया गया। इसके साथ ही जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के द्वारा खेल विभाग की ओर से एथलेटिक्स खिलाडिय़ों के रूप में आयोजित इस 1600 मीटर ट्रायल में 96 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यहां मौजूद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा इन अग्निवीर और अन्य फोर्स की तैयारी करने वाले युवकों को संबेाधित करते हुए कहा कि अग्निवीर भर्ती एक भावी भविष्य की नींव है इसलिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास किए जाए कि सभी तरह की तैयारियों में आगे बढ़-चढ़कर भाग लेें। यहां एसपी के द्वारा अग्निवीर के इन प्रतिभागियों को अपने संबोधन के माध्यम से संबेाधित करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। एक तरह से यहां एसपी के द्वारा एक प्रेरक वालंटियर की भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथम 10 खिलाडयि़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment