Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 22, 2022

गौवंश की सुरक्षा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने नाध्यक्ष व सीएमओ को सौंपा ज्ञापन



शिवपुरी-
आए दिन नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छंद विचरण करने वाली गायों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं और अमानवीय व्यवहार से आहत होकर विश्व हिन्दू परिषद संगठन के द्वारा गौवंश की रक्षा-सुरक्षा को लेकर एक ज्ञापन नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा व नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी को सौंपा गया जिसमें नगरीय क्षेत्र में विचरण करने वाली को सुरक्षित रूप से गौशाला में रखने का आग्रह किया गया है।

यहां गौवंश की सुरक्षा को लेकर सौंपे गए ज्ञापन में विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री नरेश ओझा, जिला मंत्री विनोदपुरी गोस्वामी, बजरंगदल जिला संयोजक उपेन्द्र यादव, जिला सहमंत्री विहिप रजत शर्मा, जिला सह गौरक्षा प्रमुख उदय राजपूत आदि ने नपाध्यक्ष व सीएमओ को सौंपते हुए बताया कि इन दिनों नगर पालिका क्षेत्र में बहुत अधिक संख्या में गौवंश विभिन्न रोड़ों पर खुले में बैठे रहते है व इस समय गौवंश में लम्पी रोग नामक बीमारी के फैलने का भी खतरा बना हुआ है साथ ही आए दिन गौवंश से टकराकर लोगों के गिरकर घायल होने की घटनाऐं भी हो रही है और कई जगह गायों से अमानवीय व्यवहार भी होता है और गौवंश खुले में मृत भी हो रहा है जिससे हिन्दू समाज की आस्था आहत हो रही है।

ऐसे में नगर पालिका प्रबंधन को चाहिए कि वह इन खुले में घूम रही गायों को नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला में एकत्रित किया जाए और नपा की गौशाला में पर्याप्त स्थान भी उपलब्ध है इसलिए एक अभियान चलाकर नगर की रोड़ों पर घूमने वाली गौवंश को सुरक्षित रूप से गौशाला पहुंचाया जाए जहां उनकी उचित देखभाल भी हो और इससे एक ओर जहां आए दिन होने वाली दुर्घटनाऐं रूकेंगी तो वहीं गौवंश की रक्षा भी हो सकेगी। इस कार्य में यदि संगठन की आवश्यकाता पड़े तो इसके लिए विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल भी पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करेगा।

पशु पालकों ने यदि खुले गौवंश छोड़े तो होगी कार्यवाही
बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद संगठन के द्वारा एक ज्ञापन एसडीएम को भी सौंपा गया है जिसमें उन्होंने मांग की है कि वह पशुपालक जो अपनी गायों के संरक्षक है लेकिन दूध निकालने के बाद वह गायों को खुले में छोड़ देते है यह उचित नहीं है, इसलिए ऐसे पशुपालक जो गायों को पालते है उन्हें उन गायों की रक्षा और सुरक्षा भी करनी होगी, अन्यथा जो भी व्यक्ति गौपालक है यदि वह खुले में गौवंश को छोड़ते है तो ऐसे संबंधितों के विरूद्ध भी उचित कार्यवाही की जावे।

No comments:

Post a Comment