प्रतिभास्वरूप अग्रवाल समाज के सेवाभावी चिकित्सकों का किया गया सम्मान, रक्तदान शिविर में किया गया 50 यूनिट रक्तदानशिवपुरी-मध्ययदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा मनाई जा रही महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृँखला में 3 से 8 वर्ष तक जूनियर एवं 9 से 14 वर्ष तक के सीनियर वर्ग में अग्रवाल फे्रण्ड्स क्लब द्वारा आयोजित डांस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। यहां बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अग्रसेन जयंती महोत्सव प्रधान संयोजक गौरव सिंघल के द्वारा पारितोषिक भी प्रदान किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के प्रधान संयोजक गौरव सिंघल ने बताया कि मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में उत्साह और उल्लास के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जा रही है। इसी क्रम में समाज के प्रतिभास्वरूप सेवाभावी चिकित्सकों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें समाज के चिकित्सकों डॉ.एच.पी.जैन, डॉ एम.डी.गुप्ता, डॉ बृजेश मंगल, डॉ अनूप गर्ग, डॉ एस के जैन, डॉ रत्नेश जैन, डॉ वीरेंद्र गुप्ता, डॉ श्रीमती मोनिका मंगल, डॉ दिनेश अग्रवाल आदि का शॉल-श्रीफल व स्मृति चिह्न भेंट करते हुए सम्मान किया गया।
इसके साथ ही मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में अग्रसेन जयंती के अवसर पर सेवा कार्य करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें समाज के महिला-पुरूष व बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और यहां 50 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया। जिसमें विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्यों ने भाग लेते हुए जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में रक्तपूर्ति हेतु अपना रक्त उपलब्ध कराया साथ ही अन्य शेष लोगों ने भी आगामी समय में रक्तदान करने का संकल्प लिया। इसके अलावा अग्रसेन जयंती समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें घूमर नृत्य, कलावे से कलश सजाओ, हम हिन्दुस्तनी एवं डांस सहित पति-पत्नि की तू-तू-मैं-मैं, डांडिया, वाटर फाउंटने डेकोरेशन आदि प्रतियोगिताऐं भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम में जयंती महोत्सव अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ठेईया, सह संयोजक चौधरी शीतल जैन, विकास गोयल सहित ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष विष्णु गुप्ता (पिपरघार वाले),उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल, महिला महामंत्री श्रीमती तनुजा गर्ग, सहमंत्री हिमांशु अग्रवाल, महिला सहमंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मथुराप्रसाद गुप्ता, महिला प्रचार मंत्री श्रीमती दीपा बंसल आदि मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन राजेश गोयल रजत के द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन मनोज गुप्ता के द्वारा व्यक्त किया गया।
डांस प्रस्तुतियों ने मन मोहा, झांसी की रानी विशेष प्रस्तुति रही आकर्षण का केन्द्र
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में डांस प्रतियोगिताओं ने दर्शकों व निर्णायकों का मन मोह लिया जिसमें जूनियर एवं सीनियर वर्ग में फिल्मी गीतों पर रोचक प्रस्तुति दी गई।
डांस प्रस्तुतियों ने मन मोहा, झांसी की रानी विशेष प्रस्तुति रही आकर्षण का केन्द्र
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में डांस प्रतियोगिताओं ने दर्शकों व निर्णायकों का मन मोह लिया जिसमें जूनियर एवं सीनियर वर्ग में फिल्मी गीतों पर रोचक प्रस्तुति दी गई।
इसमें इन प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन आयोजक अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष विकास अग्रवाल, प्रांशुल अग्रवाल, रितिक गर्ग, आदर्श गुप्ता, नितिन गर्ग, मनीष अग्रवाल आदि के द्वारा किया गया जिसमें जूनियर वर्ग 3 से 8 वर्ष के प्रतिभागीयों में आस्था जैन-मै तेरे पीछे हो लिया, वर्षो रे मेघा, मेघा, वर्षो रे मेघा,,, अधिराज गुप्ता- कुछ करो,,सुनो गणपति बप्पा मोरिया, परेशान करें मुझे छोरियां,,,दिल धड़काये, सीटी बजाए,, बीच स?क पर नखरे दिखाए, ओह लड़की आंख मारे,,, मानवी गुप्ता-मैने पायल है झंकाई, अब तो आजा न तू हरजाई, प्रियांशु जैन, अंश गोयल-पंजबी गीत, स्पर्श गुप्ता-तेरी आंखे हैं भूल भुलैया,, तेरी बाहें हैं भूल भुलैया, पीहू गोयल-बरसो रे मेघा, मेघा, इशिता गोयल- ना रे नन्ना रे,, बरसो रे मेघा, इतिशा गुप्ता-मेनू लेंगा,, पंजाबी गीत, श्वेता- ढोली रा,,गरबे की रात में, चिराग जैन-दिल धड़काये, सीटी बजाए, ओह लड़की आंख मारे, मंजिरी- इत्ती सी हंसी, इत्ती सी खुशी, चल बनाये आसिया..की प्रस्तुति दी
वहीं 9 से 14 वर्ष सीनियर वर्ग में प्रतिभागी लक्ष्य गुप्ता-पंजाबी गीत, फिल्म तू कैसे देखेगी, प्रतिक्षा-आकंक्षा गुप्ता-सावन में झूला झूल रहे, राधे संग कुंज बिहारी, अक्षिता जैन- धक-धड़के हेलो,, हेलो तू जोर, तपस्या बंसल- देवा श्रीगणेश,,श्रीगणेशा की सराहनीय प्रस्तुति रही। इसके साथ ही आकर्षण का केन्द्र अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब की विशेष प्रस्तुति के रूप में महारानी लक्ष्मीबाई प्रस्तुति रही जिसमें झांसी की रानी आयी,,, मैं रहु या ना रहु,,भारत ये रहना चाहिए...प्रस्तुतिकरण ने देशभक्ति के प्रति श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
No comments:
Post a Comment