Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 2, 2022

बेतवा नदी के बीच में फंसे चरवाहे का पुलिस ने किया रेस्क्यू


शिवपुरी-
थाना बामौरकलां पर सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग बेतवा नदी के पास में अपनी भैंस चरा रहे थे रहे थे तभी अचानक नदी में पानी का स्तर बढ़ गया और बीच में टापू पर एक व्यक्ति फस गया जिसका नाम ऑफिसर यादव पुत्र विजय यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम खिसलौनी का होना पाया। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी बामोरकला उप निरीक्षक पुनीत बाजपाई अपनी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे एवं ग्राम खिसलोनी के सरपंच व आमजन के सहयोग से नदी में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बामोरकला उप निरीक्षक पुनीत बाजपेयी, सउनि प्रताप गुर्जर, प्र आर रघुवीर पाल, आर मोहित शर्मा, एनआरएस भज्जू पटरिया की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment