भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने फल वितरण कर मनाया मोदी का जन्मदिनशिवपुरी-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अधिक शक्तिशाली और आत्मविश्वासी बना है, भारत की विदेश नीति, सामरिक नीति, लोक कल्याण की नीति से लेकर अंत्योदय, यहां तक कि भारत के वन्य जीवन को समृद्ध करने का माननीय प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण उन्हें विश्व का सर्वाधिक शक्तिशाली और बहुआयामी नेता बनाता है। उक्त बातें भाजपा विधि प्रकोष्ठ, शिवपुरी के जिला संयोजक एडवोकेट अजय गौतम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे शक्तिशाली और विवेकशील नेतृत्व आज हमारे पास है। उनका जन्मदिन मनाते हुये हम सबको बहुत प्रसन्नता है।
पूर्व शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि मोदी जी जननायक हैं, विश्वनेता के तौर पर वह उभरे हैं। श्री मोदी ने मध्यप्रदेश की धरती पर शिवपुरी के सीमावर्ती जिले श्योपुर में स्थित कूनो पालपुर अभ्यारण्य में नामीबिया से लाये गये आठ चीतों को उनके प्राकृतिक रहवास में मुक्त कर इस दिन को समूचे देश ख़ासतौर पर मध्यप्रदेश के लिए विशेष बना दिया है। इससे क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार समृद्ध होगा। इस अवसर पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला इकाई शिवपुरी के द्वारा न्यायालय परिसर के बाहर पक्षकारों और उपस्थित जनों को फल वितरण किया।
इस अवसर पर सीनियर एडवोकेट श्याम सुंदर गोयल, राजेश जाट, जिला अभिभाषक संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष गोपाल व्यास, जितेन्द्र समाधिया, बहादुर सिंह रावत, रघुवर धाकड़, वर्तमान कोषाध्यक्ष ओपी भार्गव, ब्रजेश माहौर, नोटरी एडवोकेट मनीष मित्तल, अभिभाषक संघ के पूर्व उपाध्यक्ष शंकर लाल गोविल, पूर्व सहसचिव रीतेश निगम, पूर्व सचिव राधाबल्लभ शर्मा, जनवेद दोहरे, भीमप्रकाश दोहरे, दीपक शर्मा, दीवान सिंह रावत, जण्डेल सिंह रावत, विजय मौर्य, अंचित जैन, शिशुपाल सिंह खंगार, पुरुषोत्तम शर्मा, पूर्व सचिव सुनील भुगड़ा, संतोष जाटव, संतोष शुक्ला सहित कई अधिवक्तागण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment