Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 16, 2022

जैन मिलन शाखा नरवर द्वारा क्षमावाणी पर्व के समापन पर किया रक्तदान एवं फल वितरण





शिवपुरी-
भारतीय जैन मिलन हमेशा से ही मानवता एवं समाजसेवा का कार्य करती रही है। जैन धर्म के पर्युषण पर्व क्षमावाणी उपरांत शाखा नरवर के अध्यक्ष वीर सुरेन्द्र जैन बंटी द्वारा वरिष्ट पदाधिकारीयों के साथ जिला चिकित्सालय में रक्तदान कर वृद्धआश्रम में फल वितरण किया गया। भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय चेयरमैन वीर मुकेश जैन पत्रकार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीर मुकेश जैन खरई, मंत्री वीर भानुप्रकाश जैन, सदस्य वीर प्रमोद जैन शाखा शिवपुरी अध्यक्ष वीर अल्पेश जैन, मंत्री वीर मनोज जैन साथ मे सभी उपस्थित रहे। इस दौरान मरीजों को फल वितरण करते हुए उनकी कुशलक्षेम की जानकारी प्राप्त की साथ ही जैन मिलन के द्वारा रक्तदान शिविर क माध्यम से क्षमावाणी पर्व मनाते हुए जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में रक्त पूर्ति हेतु रक्तदान भी किया गया। इस अवसर पर संस्था के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment