पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया रहे उपस्थितशिवपुरी-शिवपुरी में लगातार बढ़ रहे नशे के खिलाफ प्राइवेट स्कूल स्कूल एसोसिएशन ने अपनी ताल ठोक दी है वही आज एक महा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें शिवपुरी शहर के प्राइवेट स्कूल के छात्र छात्राएं लगभग 4 हजार की संख्या में शामिल हुए। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की रैली को पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने पुराने बस स्टेण्ड पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वही 4000 की संख्या में स्कूल के छात्र छात्राएं रैली में शामिल हुए, जिन्होंने नशा मुक्ति अभियान को छेड़ा। वहीं उन्होंने कहा कि नशा पूरी जिंदगी को बर्बाद कर देता है इसलिए नशे से हमेशा दूर रहना चाहिए वहीं शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए रैली मानस भवन पहुंची जहां नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा निकाली जा रही नशा मुक्ति रैली पुरानी बस स्टैंड से शुरू होकर माधव चौक, गांधी चौक, कोर्ट रोड अस्पताल चौराहा, कोतवाली के सामने होते हुए, कस्टम गेट, अनाज मंडी, मानस भवन पर रैली का समापन हुआ। मानस भवन में कलेक्टर एसपी द्वारा बच्चों से बातचीत की गई जिसमें 1 स्कूली बच्ची निशिता ने कलेक्टर शिवपुरी से बात करते हुए पूछा आखिर हम किसी एडिक्ट को कैसे नशे की एडिक्शन से दूर कर सकते हैं जबकि वह बार-बार बोलने पर भी मानता नहीं है। कलेक्टर शिवपुरी ने बताया हम अन्य चीजों में बिजी करना इतना बिजी कर देना कि वह नशे की की ओर ध्यान ही ना दें या फिर अत्यधिक होने के कारण उसको नशा मुक्ति केंद्रों में एडमिट करा कर नशा छुड़वाने के लिए।
इसी तरीके से सवाल-जवाब का दौर लगभग 1 घंटे तक चलता रहा इसमें कलेक्टर और एसपी ने बच्चों की मन की जिज्ञासाओं को पूरा किया और उनके मन में उत्पन्न होते सवालों के जवाब दिए। कलेक्टर शिवपुरी ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की इस मुहिम की सराहना की। इन स्कूलों के बच्चे हुए रैली में शामिल इनोवेटिव स्कूल, गुरुनानक स्कूल, शिवपुरी पब्लिक स्कूल,किड्स गार्डन, सैंट चार्ल्स स्कूल, सेंट बेनेडिक्ट स्कूल, हैप्पी डेज स्कूल, गणेशा ब्लेस्ड स्कूल, बाल शिक्षा निकेतन, एसडीएम पब्लिक स्कूल, एकता स्कूल, सेंट जॉन्स स्कूल, ज्ञान प्रभात स्कूल, गीता ज्ञान मंदिर स्कूल, विद्या निकेतन स्कूल, जीनीयस हाइट्स स्कूल, जैक एंड जिल स्कूल, एसएसडी एक्सीलेंस स्कूल, एवं कोलारस बैराड़ ब्लॉक की स्कूल डायरेक्टर अपनी रैली में सहभागिता दी है।
No comments:
Post a Comment