Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 4, 2022

महिला पुलिस अधिकारियों को सक्षम एवं सशक्त बनाने आयोजित हुई उड़ान कार्यशाला


पुलिस प्रशिक्षण हॉल में वर्टिकल इंटर एक्टिव वर्कशॉप में एसपी ने दिया उद्बोधन

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन में महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को सक्षम एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्टिकल इंटरएक्टिव वर्कशॉप उड़ान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा किया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन में प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए महिला अधिकारी कर्मचारियों को सशक्त एवं सक्षम बनने की प्रेरणा दी, बाद सूबेदार स्टेनो आशीष पटेरिया द्वारा विभागीय कार्रवाई के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई, बाद रक्षित निरीक्षक शिवपुरी द्वारा मैदानी इकाइयों में पदस्थापना के दौरान कैसा आचरण एवं कार्यशैली रहें इस पर चर्चा की गई, प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को चार पहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम सविता, सूबेदार भानु प्रताप सिंह, सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार प्रियंका घोष एवं लगभग 60 महिला अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment