Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 29, 2022

कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन और नल जल योजना की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश


शिवपुरी-
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जल जीवन मिशन और नल जल योजना की समीक्षा की। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि नल जल योजना के काम में जिले की प्रगति अच्छी नहीं है। इस पर गंभीरता से काम किया जाए अन्यथा अधिकारियों और ठेकेदार दोनों पर कार्यवाही होगी। जिन ठेकेदारों ने कार्य नहीं किया है उन्हें नोटिस जारी करें और समय सीमा निर्धारित करके काम कराएं। जिन ग्राम पंचायतों में विद्युत की समस्या है उसमें विद्युत विभाग और पीएचई विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय से काम पूरा कराएं। बैठक में उपस्थित एसडीओ और उप यंत्री को लक्ष्य निर्धारित करके गांव में नल जल योजना का काम पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी, पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री एलपी सिंह, जल जीवन मिशन की टीम सहित एसडीओ और उपयंत्री और ठेकेदार उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment