शिवपुरी-अखिल भारतीय गहोई वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के.कठिल साहब द्वारा समाजसेवी व गहोई समाज के लिए समर्पित रहने वाले सेवाभावी रामसनेही गुप्ता को गहोई वैश्य समाज समिति शिवपुरी के कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध रूप से स्थानीय जैसवाल जैन धर्मशाला शंकर कॉलोनी में आयोजित बैठक में चयन किया गया है। इस दौरान बैठक की शुरूआत सर्वप्रथम भगवान श्रीगणेश जी की वंदना करते हुए माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। राष्ट्रकवि श्री मैथिलीशरण के चित्र पर भी माल्यार्पण किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय महिला सभा की अध्यक्षा श्रीमती गीता नगरिया, अभा गहोई वैश्य न.यु.म. अध्यक्ष रमेश सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक पहारिया, चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य समाज अध्यक्ष शिवशंकर सेठ, गहोई वैश्य समाज शिवपुरी अध्यक्ष मदन बड़कुल, गहोई वैश्य समाज समिति अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता सेठ आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर समस्त गहोई समाज के पदाधिकारि व समाजजनों के द्वारा निर्विरोध रूप से गहोई वैश्य समाज समिति के कोषाध्यक्ष मनोनीत होने पर रामसनेही गुप्ता का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment