Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 21, 2022

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी में दीक्षांत समारोह आयोजित


आईटीआई के राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राऐं हुए सम्मानित

शिवपुरी-शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शिवपुरी में गत दिवस दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में वर्ष 2021-22 के उत्तीर्ण छात्र जिन्होंने संस्था स्तर पर, राज्य स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन्हें सम्मानित किया गया एवं अन्य सभी उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। छात्र मोहित गोस्वामी व्यवसाय वेल्डर आईटीआई शिवपुरी का छात्र जिन्होंने मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं पल्लवी शर्मा व्यवसाय स्टेनोग्राफी हिंदी आईटीआई शिवपुरी की छात्रा जिन्होंने मध्य प्रदेश में तृतीय स्थान (महिला) हासिल किया। शास. आईटीआई शिवपुरी के यह दोनों छात्रों को भोपाल में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त सत्र 2020-21 में अध्ययनरत छात्रा अंजुम खान ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था एवं संस्था स्तर पर टॉप थ्री छात्र मोहित गोस्वामी, पल्लवी शर्मा, अनुज सोनी एवं विशाल गिरी गोस्वामी को भी शास. आईटीआई शिवपुरी में मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं प्रत्येक व्यवसाय में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्रों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमे मोहित गोस्वामी व्यवसाय वेल्डर, पल्लवी शर्मा व्यवसाय स्टेनोग्राफी हिंदी, राबिया खान व्यवसाय फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी, नीलेश लोधी व्यवसाय टर्नर, अंकेश प्रजापति व्यवसाय सर्वेयर, फरदीन खान व्यवसाय मैकेनिक मोटर व्हीकल, गुलशन झा व्यवसाय मशीनिस्ट, जितेन्द्र सिंह रावत व्यवसाय फिटर, सुरभि राठौर व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन, वैशाली गौर व्यवसाय कोपा, अनुज सोनी एवं विशाल गिरी गोस्वामी व्यवसाय मैकेनिक डीजल इंजन ने अपने व्यवसाय में संस्था स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, औ.प्र.संस्था शिवपुरी के आईएमसी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत, औ.प्र.संस्था शिवपुरी के प्राचार्य नितिन मंदसौरवाले, बी.आर.एस मरकाम, एन.यू.खान, विवेक सिंह तोमर, आलोक श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र बाथम, जी.पी. ठाकुर, जॉनसन विलियम, राजकुमार सोलंकी के साथ शास. आईटीआई शिवपुरी का समस्त स्टाफ उपस्थित था। मंच संचालन सेवानिवृत छात्रावास अधीक्षक श्री शिवानी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के लगभग 400 छात्र उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment