श्रीराधा-कृष्ण संवाद नृत्य के साथ समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मानशिवपुरी- मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के प्रधान संयोजक गौरव सिंघल (पार्षद व पीआईसी सदस्य) एवं समाज अध्यक्ष विष्णु गुप्ता (पिपरघार वाले) सहित समस्त समाजजनों के द्वारा मनाई जा रही भव्य महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आज 26 सितम्बर को बड़े उत्साह और उल्लास के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी। जिसमें मप्र शासन की यशस्वी कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी अग्रसेन जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन में शिवपुरी प्रवास के दौरान शामिल होंगी।
जयंती अवसर पर यहां प्रात: 6 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी साथ ही दोप.1 से 3 बजे के बीच सामाजिक सहभोज एवं सायं 6 बजे से महाराजा अग्रसेन का भव्य चल समारोह(शोभायात्रा) नगर में निकाली जाएगी। जिसमें समस्त मध्यदेशीय अग्रवाल समाज बन्धुओं से सपरिवार इस आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
कार्यक्रम में जयंती महोत्सव अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ठेईया, सह संयोजक चौधरी शीतल जैन, विकास गोयल सहित ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष विष्णु गुप्ता (पिपरघार वाले),उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल, महिला महामंत्री श्रीमती तनुजा गर्ग, सहमंत्री हिमांशु अग्रवाल, महिला सहमंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मथुराप्रसाद गुप्ता, महिला प्रचार मंत्री श्रीमती दीपा बंसल आदि की मौजूदगी में यह समस्त कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कार्यक्रम का संचालन राजेश गोयल रजत,राकेश गोयल माडा वाले के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुई समाज की प्रतिभाऐं
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत समाज की प्रतिभाओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम भी हुआ जिसमें मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा दीदी एवं वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री भरत अग्रवाल अतिथियों के रूप में मंचासीन हुए। इस अवसर
समाज की मेधावी प्रतिभाओं में कुं.वंशिका पुत्री सूर्यप्रकाश अग्रवाल एवं मयंक पुत्र राजेश जैन का वर्ष 2020 नीट में चयन, आयुष पुत्र सनमत कुमार जैन का वर्ष 2021 नीट में चयन, कुं.पूनम पुत्री रघुवीर गुप्ता का असि.कमाण्डेट सीआरपीएफ में चयन, कुं.मांसी पुत्री राकेश अग्रवाल एसबीआई में प्रोवशनरी ऑफिसर चयन, दृश्या पुत्री आशीष जैन मेंटलमैथ वल्र्डकप 2022 में चयन, चन्द्रकुमार पुत्र वीरेन्द्र अग्रवाल डीएफओ यूपीएससी चयन, स्नेहा पुत्री राजेश जैन का 2021 आईआईटी में चयन, सीए के रूप में मयंक पुत्र मोहन सिंघल, कपिल कुमार पुत्र भरत कुमार गोयल, हिमांशी अग्रवाल पुत्री विष्णु अग्रवाल सेन्ट्रल एक्साईज जीएसटी में चयन,
इन्कम टैक्स में सूरज पुत्र जिनेन्द्र कुमार जैन 2022 में चयन, पूनम पुत्री जिनेन्द्र कुमार जैन आयकर निरीक्षक चयन, आदित्य पुत्र मनोज अग्रवाल कैट में चयन को सम्मानित किया गया तो वहीं कक्षा 12वीं में नंदिनी पुत्री सुरेन्द्र गोयल बायलॉजी, प्रांजल जैन गणित, कॉमर्स में पावनी पुत्री मनोज बंसल, कक्षा 10वीं में श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं में तनिष्क पुत्र दीपक बंसल, आयुष पुत्र ऋषि गोयल, सीबीएसई बोर्ड में श्रेय पुत्र नरेन्द्र जैन, खुशी पुत्री अशोक कुमार जैन, शिवानी पुत्री आनंद कुमार मित्तल, पलक पुत्री उमेश कुमार वैश्य, प्रीति पुत्री मुकेश जैन एवं उच्च शिक्षा के लिए कुं.रूचि पुत्री निकेत गर्ग-श्रीमती तनुजा गर्ग 2022 में बेचलर ऑफ पैथोलॉजी, अमित पुत्र भागवत सिंघल एनएलबी भोपाल 2022 बैच में चयन व पुलकित पुत्र समथ्र्य अग्रवाल एनएलव्ही से एलएलएम में चयन को लेकर सम्मानित किया गया।
श्रीराध-कृष्ण संवाद नृत्य एवं हुई महाराजा अग्रसेन प्रतिरूप प्रतियोगिता
महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक काय्रकमों की श्रृंखला में प्रतिभागियों के लिए श्रीकृष्ण-राधा संवाद नृत्य प्रतियोगिता आयोजन भी किया गया जिसमें भावरूवरूप भगवान को स्मरण करते हुए दर्जनों प्रतिभागियों ने अपनी रोचक प्रस्तुति दी। इसके अलावा महाराजा अग्रसेन का प्रतिरूप बनाए जाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10 से 15 वर्ष के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया यह प्रतियोगिता आयोजक अग्रवाल महिला मित्र मण्डल के द्वारा आयोजित की गई, इसके साथ ही सिटिंग डांस केवल महिलाओं के लिए आयोजक महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति एवं आगरा चाट भण्डार व्यंजन प्रतियोगिता आयोजक अग्रवाल समाज महिला समिति एवं हाउजी अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब के द्वारा आयोजित की गई।
श्रीराध-कृष्ण संवाद नृत्य एवं हुई महाराजा अग्रसेन प्रतिरूप प्रतियोगिता
महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक काय्रकमों की श्रृंखला में प्रतिभागियों के लिए श्रीकृष्ण-राधा संवाद नृत्य प्रतियोगिता आयोजन भी किया गया जिसमें भावरूवरूप भगवान को स्मरण करते हुए दर्जनों प्रतिभागियों ने अपनी रोचक प्रस्तुति दी। इसके अलावा महाराजा अग्रसेन का प्रतिरूप बनाए जाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10 से 15 वर्ष के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया यह प्रतियोगिता आयोजक अग्रवाल महिला मित्र मण्डल के द्वारा आयोजित की गई, इसके साथ ही सिटिंग डांस केवल महिलाओं के लिए आयोजक महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति एवं आगरा चाट भण्डार व्यंजन प्रतियोगिता आयोजक अग्रवाल समाज महिला समिति एवं हाउजी अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब के द्वारा आयोजित की गई।
No comments:
Post a Comment