Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 9, 2022

जान जोखिम मे डालकर करतब दिखाने बाली नाबालिक बालिका एवं उसके परिजनों की काउंसलिंग


समझाइस देकर किया घर रवाना

शिवपुरी-निर्भया मोबाइल शिवपुरी द्वारा भ्रमण के दौरान देखा की कोर्ट रोड़ शब्जी मंडी के पास एक नाबालिक बच्ची डंडों पर बंधी रस्सी पर सर्कस के करतब दिखा रही है। निर्भया मोबाइल की प्रभारी सूबेदार गायत्री इटोरिया द्वारा मामले की जानकारी बरिष्ट अधिकारियों को दी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से निर्देशन प्राप्त किया एवं बाल संरक्षण अधिकारी शिवपुरी को साथ लेकर बच्ची एवं उसके परिजनों को लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां बच्ची के नाबालिक होने से परिजनों को समझाइस दी गई, करतव दिखाते समय बच्ची को चोट भी लग सकती है जिससे बच्ची का पूरा भविष्य खतरे मे पड़ सकता है। समिति व पुलिस द्वारा बच्ची के परिजनों को नाबालिक को स्कूल भेजने के लिये बताया साथ ही यह भी समझाइस दी कि भविष्य मे इस प्रकार का काम न करें जिससे नाबालिक बच्ची का जीवन खतरे मे पड़े। इसी समझाइस के साथ बच्ची को परिजनों के साथ रबाना किया।

No comments:

Post a Comment