जिला गायत्री परिवार द्वारा किया गया 5 कुण्डीय हवन यज्ञ
शिवपुरी- अग्रवाल समाज के हितों को लेकर कार्यरत मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा का वर्तमान समय मे कोई स्थायी कार्यालय व परिसर ना होने के चलते अब मप्र अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष पी.डी.सिंघल के द्वारा प्रयासों के माध्यम से नवीन अग्रसेन भवन बनाए जाने हेतु भूमिपूजन जिला गायत्री परिवार शिवपुरी के तत्वाधान में किया गया। यहां मप्र अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष पीडी सिंघल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन नगर को बसाए जाने के लिए शहर के कमलागंज बड़ा पुल गायत्री परिसर में भू-खण्ड तैयार किए गए है इन्हीं भू-खण्डों में मप्र अग्रवाल महासभा के द्वारा भी एक अग्रसेन भवन परिसर में बनाए जाने हेतु संगठन के द्वारा प्रयास किए गए और यहां जिला गायत्री परिवार के इस परिसर में भू-खण्ड क्रय भी किया गया जिसका विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम जिला गायत्री परिवार के द्वारा 5 कुण्डीय हवन यज्ञ एवं कुलदेवी महालक्ष्मी पूजन के साथ किया गया।
यहां मप्र अग्रवाल महासभा के अन्य पदाधिकारी व सदस्यग भी इस भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए साथ ही यहां कुलदेवी माता महालक्ष्मी का मंदि भी प्रस्तावित है जिसका भविष्य में निर्माण कराया जाएगा। इस अग्रसेन नगर में अग्रसेन भवन निर्माण को लेकर मप्र अग्रवाल महासभा जिलाध्यक्ष पीडी सिंघल सहित अग्रवाल महासभा अध्यक्ष रमेशचन्द अग्रवाल (वीरा वाले), श्रीमती साधना गुप्ता, श्रीमती तनुजा गर्ग, श्रीमती निशा गुप्ता का भी अथक प्रयास रहा जिनके अभिन्न सहयोग से यह भूमिपूजन कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुआ।
इस दौरा मप्र अग्रवाल महासभा के द्वारा अग्रवाल समाज के नव निर्वाचित वार्ड कं्र.37 से पार्षद व पीआईसी सदस्य मनोनीत होने पर गौरव सिंघल का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से एस के बंसल दंपत्ति उपस्थित रहे। इसके साथ ही अब भूमिपूजन पश्चात शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में अशोक मित्तल, रमेशचंद अग्रवाल बदरवास, महेश गोयल, पीके जैन, राजेश सिंघल, प्रमोद जैन, एसके बंसल, राजेश सिंघल, प्रमोद जैन, एसके बंसल, डॉ.वीरेन्द्र गुप्ता, एड.विष्णु गोयल, बच्चन लाल गर्ग, केदारी लाल एवं वैश्य साहब सहित कोलारस साथी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment