Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 25, 2022

मुस्लिम समाज की प्रतिभाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन : कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह





या गरीब नवाज सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं शिवपुरी एकता फाउण्डेशन के द्वारा किया गया प्रतिभाओ को सम्मानित

शिवपुरी-चाहे शिक्षा, खेल हो अथवा स्वच्छता या कोरोना काल जैसे विपदा के समय में मुस्लिम समाज की प्रतिभाओं ने जो कार्य किया है वह नि:संदेह प्रेरणा का कार्य है और ऐसी प्रतिभाओं को या गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी व शिवपुरी एकता फाउण्डेशन संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिभा सम्मान समारोह के रूप में प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्य किया है वह दिखाता है कि सर्व-धर्म समभाव हो अथवा किसी भी क्षेत्र की प्रतिभा उसे प्रोत्साहित करना हरेक व्यक्ति का कर्तव्य होता है इसलिए ऐसे आयोजन सदैव समाज को नई दिशा दिखाने का कार्य भी करते है। उक्त उद्गार व्यक्त किए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जो स्थानीय अर्श मैरिज गार्डन स्टेडियम रोड़ पर आयेाजित समाजसेवी संस्था या गरीब नवाज सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं शिवपुरी एकता फाउण्डेशन के प्रतिभा सम्मान समारेाह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

कार्र्यक्रम के मंचासीन अतिथियों में मुस्लिम समाज के प्रमुख शहरकाजी वलीउद्दीन सिद्दकी, मंशापूर्ण मंदिर पुजारी पं.अरूण शर्मा सहित भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, औ.प्र.संस्था के आईएमसी अध्यक्ष भूपेन्द्र रावत एवं वेटलिफ्टिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी कुं.मुस्कान भी मौजूद रही, यहां मुस्कान को बेटी दिवस के उपलक्ष्य में मंचासीन अतिथि का दर्जा दिया गया। 

कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम राष्ट्रगान के साथ हुआ तत्पश्चात अतिथियों के आगमन के प्रति स्वागत भाषण या गरीब नवाज सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष फरमान अली के द्वारा दिया गया। इसके साथ ही अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए समाजसेवी संस्था शिवपुरी एकता फाउण्डेशन के अध्यक्ष शाहिद खान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां के द्वारा किया गया जबकि अंत में आभार प्रदर्शन शाहिद खान के द्वारा व्यक्त किया गया।

कोरोना महामारी 2021 एवं बाढ़ आपदा में सराहनीय कार्यों के लिए कलेक्टर को किया सम्मानित
प्रतिभा सम्मान समारोह में आयोजन कमेटी की ओर से एक विशेष सम्मान जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का भी किया गया जिसमें कलेक्टर के द्वारा कोरोना महामारी वर्ष 2021 के समय में अपनी शासकीय सेवा के दौरान महामारी पर नियंत्रण, वैक्सीनेशन और जन-जागरूकता को लेकर गए कार्यो सहित जिला मुख्यालय शिवपुरी पर आई बाढ़ आपदा में भी जन-सामान्य के लिए तत्पर रहकर कार्य करने के लिए कलेक्टर को प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।

विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली इन प्रतिभाओं को किया सम्मानित
समाजसेवी संस्था या गरीब नवाज सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं शिवपुरी एकता फाउण्डेशन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में ना केवल मुस्लि समाज बल्कि कोरेाना वॉरिर्यस, स्वच्छता एवं अन्य सेवा कार्यों में योगदान देने वाले सेवाभावियों का भी सम्मान किया गया। इन प्रतिभाओं में स्वच्छ भारत स्वच्छ शिवपुरी की टीम के शाहरूख खान, आफताफ, सलमान, नासिर, जुनैद, रामपाल परिहार, सफल त्यागी, आबिद खान, आरिफ, फिरोज, शईद, कुलदीप शर्मा, अंश अष्ठाना, शफीक खान, राशिद खान, अमजद, साकिब, हनीफ, मुनीर, दानिश, आमिल, कासिम, शाबीर को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। 

इसके साथ ही मुस्लिम समाज की कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं में अशरीन खान 84 प्रतिशत, आफरीन खान 87 प्रतिशत, इमरा खान 90 प्रतिशत, इकरा खान 86 प्रतिशत, मिश्कात बानो 85 प्रतिशत, आबिदा खान 86 प्रतिशत, अरमान साजिद खान 84 प्रतिशत, आसिफा नाज 86 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं में रेहान खान 89 प्रतिशत, अबरारूल हक 84 प्रतिशत, अल्तमश पठान 90 प्रतिशत, सादिया खान 81 प्रतिशत, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में आलिया शिवानी नीट परीक्षा चयन, सना खान मप्र पावर वेट लिफ्टिंग में इंडिया में चौथा स्थान, अंजुम बानो अभा व्यावसायिक परीक्षा वेल्डर में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान, मुस्कान खान केरल में नेशनल पावर वेट लिफ्टिंग में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर एवं गोल्ड मैडल मिलने पर प्रशस्ति पत्र, छोटे खां वरिष्ठ क्रिकेटर एवं शील्ड के साथ सम्मान किया गया। 

कोरोना वॉरियर्स में रानू रघुवंशी, लालू शर्मा, शहबाज खान, रहबर खान, इमरान कासमी, डॉ.रहीस, डॉ.चन्द्रशेखर गुप्ता, तवरेज खान मैट कॉलेज, इस्माईल खान पार्षद, शोएब खान, राजेश राजू प्रेमस्वीट्स, अल्का श्रीवास्तव, बृजेश् सिंह तोमर मदद बैंक, एड.विजय तिवारी, आदि को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में विकास तीसगांवकर, एरीस अफगानी, हैरिस खान, जावेद खान, खिद्मतगार टीम में मो.हसन, राशिद खान, डॉ.आबिद खान, आबिद कुर्रेशी, आदिल खान, अय्यूब खान, अंसार बेेग एवं इरशाद मोहम्मद व मसूद कुर्रेशी को सम्मानित किया गया। 

No comments:

Post a Comment