कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा व वेदांता हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ.महेन्द्र सिंहशिवपुरी/बैराड़-माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव को लेकर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत बैराढ़ में वेदांता हॉस्पिटल के द्वारा ग्रामवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वेदांता मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल शिवपुरी के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मंत्री सुरेश रांठखेड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिनके सहयोग से पैराडाइज पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल बैराड़ पर एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 400 के आसपास मरीजों का स्वाथ्य परीक्षण कर दबाएं वितरित की।
शिविर का उदघाटन मंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने किया, उन्होंने शिविर में पधारे डॉक्टर्स को धन्यवाद दिया एवं मरीजों का हाल चाल पूंछा, साथ ही उन्होंने माननीय प्रधान मंत्री मोदी के सेवा भाव और मातृभूमि के प्रति समर्पण को याद किया। इसके अलावा उन्होंने मोदी जी के जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। उन्होंने डॉक्टर्स से बात की एवं कहा कि डॉक्टर की बोली गोली से ज्यादा असरकारक होती है। यदि डॉक्टर का व्यवहार मरीज के साथ अच्छा है तो मरीज बहुत जल्दी स्वस्थ हो जाता है।
इस अवसर पर बैराड़ नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मालती लक्ष्मण सिंह रावत,पोहरी जनपद उपाध्यक्ष मुन्ना लाल रावत,बैराड़ नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सेवा डॉ. तुला राम यादव, डॉ.जनवेद सिंह वर्मा,बैराड़ मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल,राम बाबू बरोद,विजय सिंह यादव,अमर सिंह यादव,जगदीश अगर्रा, जगदीश गोबरा,कल्याण दाऊ,विनोद जैन पोहरी,केदारी सेक्रेटरी, अनीश धाकड़ पार्षद, पूरन राठौर पार्षद, कल्याण सिंह वर्मा संचालक पैराडाइज पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल बैराड़ आदि मौजूद रहे।वेदांता मल्टी स्पेशियलिटी के संचालक डॉ.महेंद्र सिंह वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं सभी मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment