Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 23, 2022

सेवा पखवाड़े के तहत जलशक्ति मंत्री ने घर-घर पहुंचाया जल संरक्षण का संदेश


गांव-गांव चला जल बचाने की जागरूकता का महा अभियान

शिवपुरी। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत शुक्रवार को जिले भर के गांव में जल संरक्षण और जल संचयन का पत्रक बांटकर जन जागरूकता महा अभियान चलाया गया। गांव के लोगों को पानी की कीमत और आने वाली पीढ़ी के लिए उसकी उपयोगिता बताई गई। भाजपा जिला मंत्री व कार्यक्रम प्रभारी मनीष अग्रवाल ने मंडल मायापुर के विभिन्न गांवों में पहुंचकर पानी का महत्व बताया व जल संरक्षण की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी ने एक सुर में कहा वो जल संरक्षण में अपना पूर्ण समर्पण देंगे। ग्रामीणों को बताया कि दैनिक प्रयोग में वो जल को सीमित मात्रा में प्रयोग करेंगे। चाहे वो पौधे सींचना हो, वाहन धोना हो या फिर जल का छिड़काव करना हो। उनको राज्य सरकार की ओर से जल संवर्द्धन और कैच द रेन जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। पानी का संचयन करने के लाभों से परिचित कराया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश राय, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष विजय लाल यादव, अमर सिंह, उदय भान सिंह, पवन लोधी, सोनू सिंह, सुखवंत सिंह सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment