Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 23, 2022

ऊर्जा साक्षरता अभियान अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित




शिवपुरी-
सेवा पखवाड़ा अंतर्गत ऊर्जा साक्षरता अभियान की एक दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, जिला मलेरिया कार्यालय, जिला क्षय कार्यालय तथा जिले समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य संस्थाओं पर आयोजित की गई। इस कार्यशाला में ऊर्जा साक्षरता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ ऊर्जा साक्षरता अभियान की शपथ दिलाई गई तथा सभी के ऊर्जा साक्षरता एप में रजिस्ट्रेशन कर सर्टिफिकेट डाउनलोड करवाये गये। सहायक कलेक्टर अरविंद शाह द्वारा ऊर्जा साक्षरता अभियान के संबंध में जागरूकता, अक्षय ऊर्जा के उपयोग से लाभ एवं ऊर्जा संरक्षण के उपायों के संबंध में बताया गया। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ऊर्जा संरक्षण के तरीकों एवं महत्व के संबंध में विस्तार से बताया गया। उक्त कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ. रोहित भदकारिया, जिला सीपीएचसी सलाहकार डॉ. हेमंत सिंह, टेक्निकल सपोर्ट हेतु श्री सोहन सिंह राजावत, डीईओ एवं एपीएम कैलाश उइके तथा एलडीसी एमआईएस सुनील जैन, कमल बाथम तथा शिवपुरी शहरी क्षेत्र की समस्त आशाऐं उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment