Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 28, 2022

एसपी के निर्देश पर सायबर सेल ने बरामद किया मोबाईल, माना आभार


शिवपुरी-
शहर में श्रीगणेश महोत्सव सांस्कृतिक समारोह अनंत चर्तुदशी के दिन आमजन की सेवा में कार्यरत होकर कार्य करने वाले मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा का 15 हजार रूपये कीमत का मोबाईल किसी अज्ञात चोर के द्वारा चुरा लिया गया था। तभी अगले ही दिन पुलिस थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को दी गई। जिस पर एसपी श्री चंदेल के निर्देशन पर सायबर सेल के मुख्य कार्य करने वाले आलोक व्यास सहित उनकी टीम के सहयोगीजनों विकास सिंह चौहान, जलज रावत व दामोदर परिहार के द्वारा अपनी सक्रियता दिखाते हुए एसपी के निर्देशन में यह चोरी गया मोबाईल बरामद कर लिया गया। अपने खोए हुए मोबाईल को प्राप्त करने पर मणिकांत शर्मा के द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल व समस्त सायबर टीम का मुंह मीठा करते हुए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पुलिस विभाग की इस सक्रियता के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संगठन जिलाध्यक्ष राजू यादव ग्वाल भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment